सस्ता हो गया Realme का 8GB RAM वाला लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन

सस्ता हो गया Realme का 8GB RAM वाला लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन

प्रेषित समय :07:40:59 AM / Sun, Aug 8th, 2021

Flipkart Big Saving Days में पॉपुलर ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दी जा रही है. सेल में रियलमी ने भी भाग लिया है, और ऐसे में कंपनी के लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन रियलमी X7 Max 5G को काफी अच्छी डील पर घर लाया जा सकता है. फ्लिपकार्ट सेल में फोन को 2,000 रुपये कम कीमत में खरीदा जा सकता है, और 5जी फोन के हिसाब से ये एक बेहतरीन डील साबित हो सकती है.

रियलमी X7 Max 5G को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन ग्राहक इस फोन को सेल में 24,999 रुपये में घर ला सकते हैं. ऐसा पहली बार है जब इस फोन की कीमत इतनी कम हुई है, और वो भी लॉन्चिंग के कुछ महीने बाद ही.

खास बात ये है कि सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं फोन पर बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं. फोन खरीदने के लिए अगर ग्राहक ICICI बैंक या Axis Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 10% (1,000 रुपये तक) का डिस्काउंट मिलेगा. ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज और 12GB+256GB में आता है.

रियलमी X7 मैक्स 5G में 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है. फोन में 3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर है जो 6nm पर बेस्ड है. रियलमी का ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 पर चलता है. रियलमी के इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.

फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा

कैमरे के तौर पर रियलमी X7 मैक्स 5G में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा अपर्चर एफ/2.3 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी हैं. फोन में सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.5 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए इस फोन में 50W के फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि फोन 16 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 का एमएम ऑडियो जैक, 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमस, जैसे फीचर्स हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नोकिया ने भारत में लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत

इन स्मार्टफोन्स पर काम नहीं करेगा वीडियो कॉलिंग एप Duo

Leave a Reply