देश के 12 तटीय शहर डूबने का खतरा, धरती का तापमान बढऩे से पिघलेंगे ग्लेशियर, नासा की रिपोर्ट ने मचाई खलबली

देश के 12 तटीय शहर डूबने का खतरा, धरती का तापमान बढऩे से पिघलेंगे ग्लेशियर, नासा की रिपोर्ट ने मचाई खलबली

प्रेषित समय :20:58:15 PM / Tue, Aug 10th, 2021

नई दिल्ली. ग्लोबल वार्मिंग के चलते जलवायु परिवर्तन का गंभीर खतरा पूरी दुनिया झेल रही है. जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी समिति की रिपोर्ट के आधार पर अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भारत के 12 तटीय शहरों के सदी के अंत तक डूबने खतरा जताया है. नासा ने कहा है कि इस सदी के अंत तक इन शहरों में तीन फीट तक समुद्री पानी भर सकता है. लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण ग्लेशियरों के पिघलने से यह स्थिति बनेगी.

इन शहरों पर रहेगा संकट

महाराष्ट्र के मुंबई, गुजरात के ओखा, कांडला, भावनगर, गोवा के मोरमुगाओ, कर्नाटक के मंगलूरू, तमिलनाडु के चेन्नई व तूतीकोरिन, आंध्र के विशाखापट्टनम, केरल के कोच्चि, ओडिशा के पारादीप और पश्चिम बंगाल के किडरोपोर पर पड़ेगा.

नासा ने बनाया सी लेवल टूल

नासा ने एक सी लेवल प्रोजेक्शन टूल बनाया है. इससे समुद्री तटों पर आने वाली आपदा से वक्त रहते लोगों को निकालने और जरूरी इंतजाम करने में मदद मिलेगी. इस ऑनलाइन टूल से कोई भी भविष्य में आने वाली आपदा यानी बढ़ते समुद्री जलस्तर का पता कर सकेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली से इंदौर आ रही विस्तारा का विमान से पक्षी टकराया, करीब 100 यात्री सुरक्षित

दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, फिर से झमाझम बारिश की संभावना

बच्चे को अपना सरनेम चुनने का पूरा अधिकार, पिता नहीं बना सकता कोई दबाव: दिल्ली हाई कोर्ट

Leave a Reply