इंदौर. देवी अहिल्याबाई हवाईअड्डे पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. सोमवार सुबह दिल्ली से इंदौर की आने वाले एक निजी एयरलाइंस के विमान में बर्ड हिटिंग हो गई. इस फ्लाइट में करीब 100 यात्री थे और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.
सूत्रों के अनुसार, निजी विमान कंपनी विस्तारा की फ्लाइट यूकेएन 213 सुबह आठ बजे दिल्ली से इंदौर आती है. इंदौर पहुंचने के दौरान विमान में से एक पक्षी टकरा गया. पहले तो पायलट को लगा कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई है, लेकिन बाद में पता चला कि विमान से पक्षी टकरा गया है. हालांकि पायलट ने विमान को सकुशल इंदौर हवाईअड्डे पर लैंड कराया.
हालांकि अब विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण विस्तारा की यह फ्लाइट फिर से दिल्ली रवाना नहीं हो सकी. विमान की तकनीकी खामी सुधारने के लिए अब दिल्ली से एक टीम आएगी. यही फ्लाइट सुबह आठ बजे इंदौर पहुंचने के बाद 8.30 बजे वापस दिल्ली रवाना होती है. ऐसे में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को दोपहर तीन बजे का समय दिया गया है. कंपनी इन्हें अन्य फ्लाइट से दिल्ली पहुंचाने की व्यवस्था करेगी.
गौरतलब है कि इंदौर में इस साल की शुरुआत में और पिछले साल भी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से बर्ड हिटिंग की घटनाएं हो चुकी हैं. लगातार हो रही इन घटनाओं को रोकने के लिए इंदौर हवाईअड्डा प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं. इसके तहत एक निजी संस्था से पक्षी टकराने की घटनाओं को रोकने के लिए एक सर्वे भी कराया गया था. इसके अलावा ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हवाईअड्डे पर हूटर बजाकर और पटाखे फोड़कर पक्षियों को भगाया जाता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अब जबलपुर से इंदौर के लिए सीधी उड़ान, 28 अगस्त से शुरु होगी सेवा..!
इंदौर-हावड़ा ट्रैन के पार्सल कोच से 60 लाख के 10 क्विंटल बाल चोरी, चीन निर्यात होना था
इंदौर: 20 अस्पतालों में इंस्टॉल हुए ऑक्सीजन प्लांट, 62 टन सप्लाई भी शुरू
इंदौर में शादी समारोह में शामिल होने आई भाभी से दूल्हे ने किया रेप, आरोपी और उसकी बहन गिरफ्तार
Leave a Reply