अफगानी क्रिकेटर राशिद खान ने दुनिया के नेताओं से की अपील, हमें संकट में मरने को ना छोड़ें

अफगानी क्रिकेटर राशिद खान ने दुनिया के नेताओं से की अपील, हमें संकट में मरने को ना छोड़ें

प्रेषित समय :18:59:07 PM / Tue, Aug 10th, 2021

नई दिल्ली. अफगानिस्तान में मौजूदा हालात काफी खराब हो गए हैं, जहां तालिबान और सरकारी सैन्य बलों के बीच भीषण युद्ध जारी है. तालिबान ने देश के बाहरी हिस्सों पर कब्जा कर लिया है और अब प्रातों की राजधानियों की ओर बढ़ रहा है. हालात ये हैं कि तालिबान ने अफगानिस्तान के 80 प्रतिशत हिस्से पर या तो कब्जा कर लिया है या इसके लिए युद्ध जारी है. अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से हालत काफी खराब है. अब अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने दुनिया के नेताओं से अपने देश के लोगों के लिए भावुक अपील की है.

22 साल के स्टार स्पिनर राशिद ने अपने ट्विटर अकाउंट से मार्मिक पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, दुनिया के नेताओं, मेरा देश मुश्किल में है. बच्चों और महिलाओं समेत हजारों निर्दोष लोग हर रोज शहीद हो जाते हैं, घर और संपत्ति नष्ट हो जा रही है.

भारत की आईपीएल, पाकिस्तान की पीएसएल, ऑस्ट्रेलिया की बीबीएल समेत दुनिया भर की कई फ्रेंचाइजी लीगों में खेलने वाले इस लेग स्पिनर ने आगे लिखा कि लोग शांति चाहते हैं. राशिद ने लिखा, 'हमलों के चलते हजारों परिवार विस्थापित हो जाते हैं. हमें संकट में मत छोड़ो. अफगानों को मारना बंद करो और अफगानिस्तान को नष्ट मत करो. हम शांति चाहते हैं.

अफगानी सरकारी सैन्यबलों और तालिबान के बीच युद्ध में कई परिवार बेघर हो गए हैं और बड़ी संख्या में बच्चों और महिलाओं को भी निशाना बनाया गया है. बच्चों को हथियारबंद संगठनों में जबरन भर्ती तक किया जा रहा है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ की अफगानिस्तान में प्रतिनिधि हर्वे लूडोविच के बयान में कहा गया है कि बीते 72 घंटों में अफगानिस्तान में 20 बच्चों की मौत हुई है और 130 घायल हुए. वहीं, यूएनएचसीआर के मुताबिक, बीते महीने में अफगानिस्तान में 35 हजार से ज्यादा परिवार बेघर हुए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

खराब अर्थव्यवस्था के लिए पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू का भाषण जिम्मेदार, एमपी के मंत्री विश्वास सारंग ने दिया अजीब बयान

तेलंगाना के काकतीय रामप्पा मंदिर को यूनेस्को ने घोषित किया विश्व धरोहर

राष्ट्रपति ने 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति को दी मंजूरी, इन्हें मिली नियुक्ति

Leave a Reply