पांच महीने में सबसे सस्ता हुआ सोना, आज फिर आई गिरावट

पांच महीने में सबसे सस्ता हुआ सोना, आज फिर आई गिरावट

प्रेषित समय :09:41:37 AM / Wed, Aug 11th, 2021

सोना-चांदी की कीमत में गिरावट जारी है. आज फिर इसकी कीमत फिसली है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 176 रुपए की गिरावट के साथ 45,110 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. सोमवार को सोना 45,286 के स्तर पर बंद हुआ था. इंटरनेशनल मार्केट में पिछले चार कारोबारी सत्रों से इसकी कीमत पर दबाव बना हुआ है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी 898 रुपए की गिरावट के साथ 61,765 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 62,663 रुपए के स्तर पर बंद हुई थी. इंटरनेशनल मार्केट में सोना इस समय 5 डॉलर की तेजी के साथ 1732 डॉलर के स्तर पर और चांदी आधा फीसदी की तेजी के साथ 23.40 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. HDFC सिक्यॉरिटीज के तपन पटेल ने कहा कि सोना इस समय 5 महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुका है. आज इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर हरे निशान में जरूर दिख रहा है, लेकिन अभी भी यह दबाव में है.

MCX पर शाम के छह बजे अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 69 रुपए की तेजी के साथ 45955 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 122 रुपए की तेजी के साथ 46170 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इस समय सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 84 रुपए की गिरावट के साथ 62553 रुपए के स्तर पर और दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 36 रुपए की गिरावट के साथ 63420 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.

लगातार दूसरे दिन लुढ़का रुपया

आज लगातार दूसरे दिन डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट दर्ज की गई. आज रुपया 17 पैसे की गिरावट के साथ 74.43 के स्तर पर बंद हुआ. दो कारोबारी सत्रों में रुपया 28 पैसा लुढ़क चुका है. इस समय डॉलर इंडेक्स +0.13% की तेजी के साथ 93.062 के स्तर पर है. 10 साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड +0.38% की तेजी के साथ 1.322 फीसदी के स्तर पर है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल इस समय करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 69.72 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोना-चांदी दोनों के गिरे भाव, 47724 रुपये पर आई 22 कैरेट गोल्ड की कीमत

सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, सस्ता हुआ सोना

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, 195 रुपये महंगा हुआ सोना

Leave a Reply