नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित कृष्णा होटल में आग लगने की घटना सामने आयी है. जबकि मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां मौजूद हैं, अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं, अब तक दो शव बाहर निकाले गए हैं, लेकिन मृतकों के शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
दमकल विभाग के मुताबिक सुबह, आग लगने की सूचना सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर मिली थी. यही नहीं, दिल्ली के द्वारका सेक्टर-8 में स्थित कृष्णा होटल में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जबकि होटल काफी हद तक जल चुका है.
बता दें कि इससे पहले फरवरी 2019 में दिल्ली के करोल बाग स्थित अपर्ति होटल पैलेस में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई थी. यही नहीं, इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. उस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मरने वाले लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी.
रेलवे ने तैयार किया मेगा प्लान: दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-हावड़ा का सफर अब सिर्फ 12 घंटे में होगा पूरा
दिल्ली: पुलिस पर बदमाशों का हमला, एनकाउंटर में 2 अपराधी ढेर, 2 जवान भी घायल
Leave a Reply