नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में 2 अपराधी मारे गए हैं. इस घटना में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक आमिर खान और राजमन नाम के बदमाशों को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया था. दोनों बदमाश लूटपाट और हत्या जैसे मामलों में वांटेड थे. बदमाश बेगमपुर इलाके से बाइक से भागे थे, जिसका पीछा करते हुए पुलिस आ रही थी. जानकारी के अनुसार, ये बदमाश खजूरी खास इलाके में एक कॉलोनी के अंदर घुस गए. पीछा करने वाली पुलिस टीम खजूरी खास पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया, जिसमें एनकाउंटर के दौरान अपराधी ढेर हो गए. मामले में पुलिस की जांच जारी है.
बदमाशों के पास से 2 ऑटोमेटिक पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस और 4 मैगजीन बरामद की गई है. बता दें कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा पिछले कुछ महीनों से बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले महीने भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मुठभेड़ हुए, जिसमें अपराधियों को नुकसान हुआ है. बीते 17 जुलाई की शाम सीबीडी ग्राउंड, आनंद विहार के पास मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश नीरज बडिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मुठभेड़ में उसके एक पैर में गोली लगी थी. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली सीएम केजरीवाल को बड़ी राहत, सीएस पिटाई मामले में आरोपों से अदालत ने बरी किया
अब दो शिफ्ट में ड्यूटी करेगी दिल्ली पुलिस, एक थाने में होंगे 7 इंस्पेक्टर
दिल्ली से इंदौर आ रही विस्तारा का विमान से पक्षी टकराया, करीब 100 यात्री सुरक्षित
दिल्ली पहुंचे ओलंपिक के भारतीय सूरमा, टीम का जोरदार स्वागत, सेल्फी लेने उमड़ी भीड़
दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, फिर से झमाझम बारिश की संभावना
बच्चे को अपना सरनेम चुनने का पूरा अधिकार, पिता नहीं बना सकता कोई दबाव: दिल्ली हाई कोर्ट
Leave a Reply