Tokyo Olympic: मेयर ने दांत से चबाया और टूट गया महिला खिलाड़ी का गोल्ड मेडल

Tokyo Olympic: मेयर ने दांत से चबाया और टूट गया महिला खिलाड़ी का गोल्ड मेडल

प्रेषित समय :10:17:12 AM / Sun, Aug 15th, 2021

टोक्यो. जापान की महिला सॉफ्टबॉल एथलीट मियू गोटो हाल में टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीती है. इस मेडल को जीतकर वह इतने खुश हैं कि अभी तक इसका जश्न मनाने से नहीं थक रही थी. हालांकि उनके जश्न में उस समय भंग पड़ गया जब जापान के नागोया शहर के मेयर ताकाशी कावामूरा ने गोटो के गोल्ड मेडल को दांत से काटा तो ये मेडल टूट गया. इसके बाद तो मानो गोटो की सारी खुशी गम में बदल गई. हालांकि मेयर ने अपनी इस हरकत के लिए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है, लेकिन सोशल मीडिया पर मेयर के प्रति काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है.  

द जापान टाइम्स ने समाचार एजेंसी क्योडो की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि ताकाशी ने जैसे ही गोल्ड मेडल को दांतों से काटा, तो उसी समय मेडल के टूटने की आवाज आई. इस घटना के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर काफी भड़के हुए हैं. विवाद को बढ़ता देख ताकाशी ने भी सोशल मीडिया पर फैन्स से माफी भी मांगी है. हालांकि इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (आईओसी) ने गोल्ड मेडल को रिप्लेस करने को अपनी मंजूरी दे दी है. एजेंसी ने बताया कि मेयर ताकाशी के माफी मांगने के अगले ही दिन नागोया सिटी हॉल को 7000 से भी अधिक ईमेल्स और फोन कॉल्स आए थे जिनमें मेयर के एक्शन की काफी आलोचना की गई थी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टीम इंडिया 364 रन पर ऑलआउट, दूसरे दिन 88 रन बनाने में 7 विकेट गंवाए, राहुल ने 129 रन की पारी खेली

काश हम भी खेल का लुत्फ़ उठा पाते, नीरज चोपड़ा की जीत के बाद वामपंथी खेमें में उदासी

आईपीएल में हुआ बड़ा बदलाव, स्टैंड में गेंद गई तो उससे मैच नहीं खेला जाएगा

Leave a Reply