मुंबई. बीते शुक्रवार को नए शिखर पर बंद शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई. बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 42.45 अंक चढ़कर 55,479.74 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी गिरावट के साथ 16,518.40 के स्तर पर खुला.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 65 अंकों के फायदे के साथ 55,502 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 12 अंकों की तेजी के साथ 16,5410 के स्तर पर था. इस दौरान सेंसेक्स एक और नए शिखर 55,514.00 को छुआ वहीं, निफ्टी 16,550.75 के स्तर को छू कर लौटा.
शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, ग्रासिम और बजाज फिनसर्व के शेयर थे तो पावरग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, टेक महिंदा्र और हीरो मोटर टॉप लूजर थे.
कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, एसबीआई, आईडीएफसी और जोमैटो पर फोकस रहेगा. आज बीएसई पर लिस्टेड शार्प कॉरपोरेशन और शाइन फैशंस के वित्तीय नतीजे आने वाले हैं. आज देवयानी इंटरनेशनल, केआरएसएनएए डायग्नोस्टिक, एग्जारो टाइल्स, विंडलास बॉयोटेक की मार्केट में एंट्री होगी. इन चारों आईपीओ के जरिए प्राइमरी मार्केट में 3631 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट में तेजी, बेहतर आंकड़ों से सेंसेक्स 55,000 के पार
शेयर मार्केट: टाटा स्टील का शेयर 4 फीसदी चढ़ा, सेंसेक्स, निफ्टी फ्लैट बंद
शेयर मार्केट : सेंसेक्स 152 अंक की तेजी के साथ नई ऊंचाई पर
शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स में 250 अंकों का उछाल
पर्पल बिकिनी में जॉर्जिया हैरिसन ने ढाया कहर, शेयर की बोल्ड तस्वीरें
Leave a Reply