शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स में 250 अंकों का उछाल

शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स में 250 अंकों का उछाल

प्रेषित समय :11:56:02 AM / Tue, Aug 10th, 2021

मुंबई. वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुझानों के बीच आज 10 अगस्त को घरेलू मार्केट में बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ है. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, आर पॉवर और जेट एयरवेज और एसबीआई पर फोकस रहेगा. आज बीएसई पर लिस्टेड कैम्स, कोल इंडिया, इमामी रियलिटी, एवरेडी, गोदरेज एग्रोवेट, इंफीबीम, जिंदल स्टील, एनडीटीवी, वी मार्ट और जोमैटो समेत कई कंपनियों के वित्तीय नतीजे आने वाले हैं. इस हफ्ते चार कंपनियों के आईपीओ लांच हुए हैं जिसमें से दो कंपनियों कारट्रे़ड टेक और नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन के आईपीओ कल 9 अगस्त को ही खुल गए थे.

एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रुख है जिसका असर घरेलू डोमेस्टिक मार्केट पर दिख सकता है. जापान के निक्केई 225 में 0.31 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.62 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 0.03 फीसदी जबकि इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.92 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.19 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.68 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.53 फीसदी की गिरावट है.

अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 9 अगस्त के कारोबार में 0.16 फीसदी यानी 24.42 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 14860.18 पर NASDAQ बंद हुआ था. यूरोपियन मार्केट्स में 9 अगस्त के कारोबारी दिन मिला-जुला रुख रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.13 फीसदी की तेजी रही जबकि फ्रांस के सीएसी में 0.06 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 0.10 फीसदी की गिरावट रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 125 प्वाइंट और निफ्टी 20 प्वाइंट बढ़कर बंद

बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 124 अंक ऊपर

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 215 प्वाइंट और निफ्टी 56 प्वाइंट गिरकर बंद

लाल निशान पर खुले शेयर बाजार, 54500 अंकों के स्तर से नीचे सेंसेक्स

काइली जेनर के शेयर करते ही इंटरनेट पर वायरल हुई उनकी 'Toples' फोटो

नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर मार्केट, निफ्टी 16250 के ऊपर हुआ क्लोज

शेयर मार्केट नए रिकॉर्ड पर हुआ बंद, पहली बार निफ्टी 16,100 और सेंसेक्स 53,800 के पार पहुंचा

Leave a Reply