कोटा. रेलवे के हजारों प्वाइंट्समैनों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है. आल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन और वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के लगातार प्रयासों से गठित प्वाइंट्समैन केटेगरी के प्रमोशनल प्रास्पेक्टस कमेटी का जो गठन हुआ था, उसकी सिफरिशें रेलवे बोर्ड को सौंप दी गई हैं, जिसके बाद प्वाइंट्समैनों को समयबद्ध प्रमोशन मिल सकेगा.
इस संबंध में एआईआरएफ के असिस्टेंट जनरल सैक्रेट्री व डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने ब तया कि फेडरेशन के लगातार फलस्वरूप पॉईन्ट्समैन केटेगरी के प्रमोशनल प्रॉस्पेक्टस कमेटी का गठन हुआ, जिसकी सिफारिशें रेलवे बोर्ड को सौंप दी गई. इसके अन्तर्गत थ्री पे स्ट्रक्चर (तकनीशियन-. (1900), तकनीशियन-. . (2400), तकनीशियन-. . . (2800) की तर्ज पर सिफारिश की गई है, जैसे ही रेलवे बोर्ड से इस कमेटी की सिफारिशों को स्वीकार करेगा रेलवे बोर्ड से सभी पॉईन्टसमेनों (तकनीशियन-. (1900), तकनीशियन-. . (2400), तकनिशियन-. . . (2800) के आदेश जारी हो जायेंगे. श्री गालव ने बताया कि रेलवे बोर्ड शीघ्र ही इस कमेटी की रिपोर्ट को मंजूर कर लागू करे, इसके लिए फेडरेशन व यूनियन लगातार प्रयासरत है, जिसके चलते शीघ्र ही रिपोर्ट लागू होगी और इसका लाभ पश्चिम मध्य रेलवे के साथ-साथ पूरे भारतीय रेलवे के प्वाइंट्मैनों को शीघ्र मिल सकेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोटा रेल मंडल को मिलेगी बड़ी सौगात, जल्द शुरू होगा सोगरिया सेटेलाइट स्टेशन
राजस्थान में अगले 3 दिन होगी भारी बारिश, उदयपुर, कोटा और झालावाड़ समेत 10 जिलों के लिए चेतावनी
Leave a Reply