AIRF-WCREU का प्रयास रंग लाया, रेलवे के प्वाइंट्समैनों की प्रमोशनल प्रास्पेक्टस कमेटी की सिफारिशें बोर्ड को सौंपी, समयबद्ध मिलेगी पदोन्नति

AIRF-WCREU का प्रयास रंग लाया, रेलवे के प्वाइंट्समैनों की प्रमोशनल प्रास्पेक्टस कमेटी की सिफारिशें बोर्ड को सौंपी, समयबद्ध मिलेगी पदोन्नति

प्रेषित समय :15:18:32 PM / Mon, Aug 16th, 2021

कोटा. रेलवे के हजारों प्वाइंट्समैनों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है.  आल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन और वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के लगातार प्रयासों से गठित प्वाइंट्समैन केटेगरी के प्रमोशनल प्रास्पेक्टस कमेटी का जो गठन हुआ था, उसकी सिफरिशें रेलवे बोर्ड को सौंप दी गई हैं, जिसके बाद प्वाइंट्समैनों को समयबद्ध प्रमोशन मिल सकेगा. 

इस संबंध में एआईआरएफ के असिस्टेंट जनरल सैक्रेट्री व डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने ब तया कि फेडरेशन के लगातार फलस्वरूप पॉईन्ट्समैन केटेगरी के प्रमोशनल प्रॉस्पेक्टस कमेटी का गठन हुआ, जिसकी सिफारिशें रेलवे बोर्ड को सौंप दी गई.  इसके अन्तर्गत थ्री पे स्ट्रक्चर (तकनीशियन-.  (1900), तकनीशियन-. .  (2400), तकनीशियन-. . .  (2800) की तर्ज पर सिफारिश की गई है, जैसे ही रेलवे बोर्ड से इस कमेटी की सिफारिशों को स्वीकार करेगा रेलवे बोर्ड से सभी पॉईन्टसमेनों (तकनीशियन-.  (1900), तकनीशियन-. .  (2400), तकनिशियन-. . .  (2800) के आदेश जारी हो जायेंगे.  श्री गालव ने बताया कि रेलवे बोर्ड शीघ्र ही इस कमेटी की रिपोर्ट को मंजूर कर लागू करे, इसके लिए फेडरेशन व यूनियन लगातार प्रयासरत है, जिसके चलते शीघ्र ही रिपोर्ट लागू होगी और इसका लाभ पश्चिम मध्य रेलवे के साथ-साथ पूरे भारतीय रेलवे के प्वाइंट्मैनों को शीघ्र मिल सकेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा पहुंचे पमरे के एजीएम, डबलूसीआरईयू ने किया सम्मान, गिनाई कर्मचारियों की समस्याएं, हल करने की रखी मांग

कोटा रेल मंडल को मिलेगी बड़ी सौगात, जल्द शुरू होगा सोगरिया सेटेलाइट स्टेशन

डबलूसीआरईयू का आव्हान: टीकाकरण केम्प में आएं टीका लगाएं, कोटा में प्रथम व द्वितीय डोज का वैक्सीनेशन 29 जुलाई को

राजस्थान: दूसरे विभागों में काम कराने पर बिफरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटा कलेक्ट्रेट का बरसते पानी में किया घेराव

राजस्थान में अगले 3 दिन होगी भारी बारिश, उदयपुर, कोटा और झालावाड़ समेत 10 जिलों के लिए चेतावनी

Leave a Reply