बंगाल में मानवता हुई शर्मसार, 75 साल की वृद्धा से गैंगरेप

बंगाल में मानवता हुई शर्मसार, 75 साल की वृद्धा से गैंगरेप

प्रेषित समय :09:34:22 AM / Tue, Aug 17th, 2021

कोलकाता.  पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में 75 वर्षीय एक महिला और उसकी बहुओं के साथ यौन शोषण और बलात्कार का आरोप लगा है. यह आरोप टीएमसी नेताओं पर लगा है. यह आरोप सामने आने के बाद से पूरे इलाके में तनाव है. घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रही है. हालांकि टीएमसी ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.

यह घटना पूर्व मेदिनीपुर के खेजुरी के ब्लॉक नंबर 2 के मुरलीचक गांव की है.पीड़ित परिवार के मुताबिक, तृणमूल के तीन समर्थक सुबल चटियाल, शतदल मंडल और शंकर सीट रविवार दोपहर घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे. वे घर में घुसे और घर में बहुओं का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की, लेकिन वे किसी तरह से बाहर निकलने में सफल रहीं.

इस बीच, बहुओं के किसी प्रकार से घर से भागने में सफल रहने के बाद घर में पचहत्तर वर्षीय महिला बच गईं. आरोप है कि आरोपियों ने उक्त महिला के साथ बलात्कार और यौन शोषण किया. प्रताड़ित बहुओं के चीखने-चिल्लाने पर ग्रामीण वहां पहुंचे तो दो बदमाश भागने में सफल रहे, लेकिन ग्रामीणों ने एक को पकड़ लिया. खजुरी थाने को इसकी सूचना दी गई. बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआई और अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.

दुष्कर्म को लेकर बीजेपी और टीएमसी में रार

इस घटना के बाद कांथी जिले के बीजेपी की सचिव पबित्रा दास ने कहा, “ राज्य की सीएम एक महिला हैं. इसके बावजूद महिलाओं के साथ अधिक बलात्कार किया जा रहा है. यह हमारे लिए शर्म की बात है. हमें नहीं पता कि वृद्ध महिला का इस तरह से यौन उत्पीड़न किया गया या नहीं. यह है दीदी का बांग्ला, जहां महिलाओं को सबसे ज्यादा उपेक्षित और प्रताड़ित किया जाता है. बंगाल में जन जागरण की जरूरत है, नहीं तो तृणमूल कांग्रेस की हिंसा दिन-ब-दिन बढ़ती जाएगी.” वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सह अध्यक्ष श्यामल मिश्रा का दावा है कि यह आरोप पूरी तरह निराधार है. इसमें जानबूझकर तृणमूल कांग्रेस को घसीटा गया है. तृणमूल नेता के शब्दों में, “दुर्व्यवहार करने वाले  भी बीजेपी कार्यकर्ता हैं और आरोपी भी बीजेपी कार्यकर्ता हैं. हमारा उनसे कोई संपर्क नहीं है.बीजेपी झूठे आरोप लगाकर शांति भंग करने की कोशिश कर रही है.”

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बंगाल के बीरभूम में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का बम बरामद, सेना कर रही जांच

देश में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश फिर प. बंगाल में शराब पीने वाले लोगों की संख्या: रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में 31 अगस्त तक लॉकडाउन, लोकल ट्रेन पर ब्रेक जारी

देश के कई हिस्सों में बाढ़ से स्थिति बिगड़ी, मप्र, राजस्थान, बंगाल समेत तमाम राज्यों का हाल

Leave a Reply