बंगाल के बीरभूम में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का बम बरामद, सेना कर रही जांच

बंगाल के बीरभूम में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का बम बरामद, सेना कर रही जांच

प्रेषित समय :15:40:22 PM / Sun, Aug 15th, 2021

बीरभूम. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के पानागढ़ स्थित कांकड़ तला थाना क्षेत्र से शनिवार की देर रात एक विशालकाय बम बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक नवसन गांव के अजय नदी के किनारे द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान का विशालकाय बम बरामद किया गया है. बम की सूचना पर इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. एक तरफ स्वतंत्रता दिवस को लेकर इलाके में सुरक्षा कड़ी रखी गई थी. इसी बीच एक विशालकाय बम मिलने के बाद सारे लोग हैरान रह गए.

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबदी की. पुलिस के मुताबिक द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान का बम बरामद किया गया है. इस घटना को लेकर पुलिस ने भारतीय सेना को सूचना भेज दी है. बताया जाता है कि अजय नदी के किनारे शाम को टहलने के दौरान दो युवकों ने बम को देखा था. उनकी सूचना के बाद ग्रामीण लोहे के भारी सिलेंडर की तरह दिखने वाला बम को नहीं पहचान सके. सूचना के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि वो विशाल बम है.

पुलिस के मुताबिक बरामद बम का आकार गैस सिलेंडर से करीब दोगुना है. पूरा बम लोहे का बना हुआ है. इन्हें धातु बम कहा जाता है. जिले में इस तरह की बम मिलने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान का एक बम बीरभूम में अजय नदी के तट से बरामद किया गया था. पहले भी एक से अधिक बार इस तरह के बम की खबर मिलती रही है.

साल 2010 में अजय नदी के किनारे कोटा गांव में एक गोला फटने से कई लोग घायल हो गए थे. साथ ही तीन साल पहले कोटा गांव में एक बड़ा बम का खोल बरामद हुआ था. दिसंबर 2016 में भी इस तरह का बम मिला था. उस समय भारतीय सेना के विशेषज्ञों ने उसे डिफ्यूज किया था. एक बार फिर बम मिलने से दहशत फैल गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पश्चिम बंगाल: टीएमसी के भरतपुर विधायक ने रेजीनगर विधायक को दी हड्डियां तोड़ने की धमकी

पश्चिम बंगाल: टीएमसी के भरतपुर विधायक ने रेजीनगर विधायक को दी हड्डियां तोड़ने की धमकी

पीएम मोदी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में की मुलाकात

पश्चिम बंगाल में 15 अगस्त तक बढ़ाये गये कोरोना प्रतिबंध

अभिमनोजः मोदी टीम के लिए अब पश्चिम बंगाल को साधना आसान नहीं है?

अभिमनोजः मोदी टीम के लिए अब पश्चिम बंगाल को साधना आसान नहीं है?

Leave a Reply