एमपी के इस जिले में थाना के अंदर सटोरिए की हत्या..!

एमपी के इस जिले में थाना के अंदर सटोरिए की हत्या..!

प्रेषित समय :20:24:28 PM / Tue, Aug 17th, 2021

पलपल संवाददाता, ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित इंदरगंज थाना में एक सटोरिए सोनू बंसल को पुलिस कर्मी पकड़कर लाए, जहां पर मिनी कंट्रोल रुम  में ले जाकर थर्ड डिग्री दी गई, जिससे सोनू की हालत बिगड़ गई, जिसपर पुलिस कर्मियों ने शव को डेड हाउस में लावारिस रुप में रखा और भाग निकले. सोनू बंसल की थाना में हत्या किए जाने के आरोप लगाए जाने के बाद एसपी अमित सांघी ने मामले में न्यायिक जांच क राने के लिए पत्र लिखा है.

                                 इस मामले में सोनू बंसल के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि शाम सात बजे के लगभग इंदरगंज थाना के एसआई बृजलाल यादव व तीन आरक्षक मुकेश, नीरज व श्याम आए और नई सड़क से सोनू को पकड़कर थाना ले गए, थाना में सीसीटीवी कैमरे की नजर से बचाकर सोनू को मिनी कंट्रोल रुम ले गए, जहां पर उसे बेरहमी से पीटा, जिससे सोनू के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौत हो गई. सोनू को देख पुलिस कर्मी घबरा गए और उठाकर सीधे जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद सोनू बंसल को मृत घोषित कर दिया, इसके बाद ही पुलिस कर्मियों ने सोनू बंसल की लाश को लावारिस बताते हुए डेड हाउस में रखा और भाग गए.  सोनू बंसल की मौत की खबर के बाद आक्रोशित लोगों की थाना के बाहर भीड़ लग गई, यहां तक कि गुस्साए लोगों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस कर्मियों पर हत्या किए जाने आरोप लगाए, मामले के तूल पकड़ते ही सीएसपी नागेन्द्रसिंह पहुंच गए, जिन्होने मामले को सम्हाला, वहीं एसपी श्री सांघी ने देर रात ही न्यायिक जांच के लिए डीजे को पत्र लिखा है साथी ही थाना इंदरगंज में लगे सीसीटीवी कैमरे व उनकी फुटेज सुरक्षित कर ली गई. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

Leave a Reply