तीन कुत्ते माया, रूबी और बॉबी भी तालिबान से बचाकर लाए गए दिल्ली

तीन कुत्ते माया, रूबी और बॉबी भी तालिबान से बचाकर लाए गए दिल्ली

प्रेषित समय :10:02:41 AM / Thu, Aug 19th, 2021

नई दिल्ली. अफगानिस्तान समेत दुनियाभर के तमाम लोग यह देश छोड़कर भाग रहे हैं. भारत द्वारा काबुल स्थित दूतावास से अपने राजदूत और कर्मचारियों को स्वदेश वापस लाया जा रहा है. इसी बीच दूतावास में तैनात तीन खोजी कुत्तों को भी वापस भारत लाया गया है. इनका नाम माया, रूबी और बॉबी है. इनकी तस्वीरें भी जारी की गई हैं.

जब भारतीय वायुसेना के विमान के द्वारा भारतीय दल काबुल से भारत पहुंचा तो उसी दल के साथ तीनों कुत्तों को भी भारत लाया गया. फिलहाल उन्हें आईटीबीपी के छावला कैंप में रखा गया है. कमांडो की टुकड़ी के साथ माया, रूबी और बॉबी मंगलवार को गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना अड्डे पर उतरे थे. ये तीनों भारतीय दूतावास की सुरक्षा में तैनात थे और उन्होंने कई बार वहां पर सुरक्षा अधिकारियों की सहायता भी की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों ने कई बार काबुल में भारतीय दूतावास के पास विस्फोटक को सूंघकर पहचान की और दूतावास के भारतीय कर्मचारियों तथा अफगान कर्मचारियों की सहायता की है. इन तीनों कुत्तों को हरियाणा के पंचकुला में स्थित डॉग ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षित किया गया है. आईटीबीपी के अनुसार तीनों कुत्ते जब भारतीय जमीन पर पहुंचे तो काफी खुश नजर आ रहे थे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पीएम मोदी ने अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक सिखों और हिन्दुओं को शरण देने का दिया निर्देश

उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने खुद को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति घोषित किया

अफगानिस्तान से आने वालों का जल्द बनेगा वीजा, भारत ने इलेक्ट्रॉनिक वीजा की नई कैटेगरी किया ऐलान

अफगानिस्तान में 300 से ज्यादा सिख व हिंदू परिवारों ने ली काबुल के गुरुद्वारे में शरण

अफगानिस्तान से निकले भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी, बचे भारतीयों को एक-दो दिनों में लाया जाएगाा

जो बाइडेन ने अशरफ गनी पर फोड़ा ठीकरा, बोले- कठिन हालात में अफगानिस्तान से भागे

Leave a Reply