अफगानिस्तान में 300 से ज्यादा सिख व हिंदू परिवारों ने ली काबुल के गुरुद्वारे में शरण

अफगानिस्तान में 300 से ज्यादा सिख व हिंदू परिवारों ने ली काबुल के गुरुद्वारे में शरण

प्रेषित समय :10:53:20 AM / Tue, Aug 17th, 2021

अमृतसर.  अफगानिस्‍तान में सत्‍ता परिवर्तन और तालिबान के आधिपत्‍य के बाद पंजाब में भी लाेग चिंतित हैं.  पंजाब और दिल्‍ली स‍हित कई जगहों के सिख और हिंदू परिवार वहां फंस गए हैं.  वहां 300 से ज्‍यादा सिख और हिंदू परिवारों ने काबुल के गुरुद्वारा में शरण ली है.  ये सभी सुरक्षित हैं, लेकिन वहां के बदले हालात से चिंतित हैं. 

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि अफगानिस्तान में रहने वाले तीन सौ से ज्यादा सिख और हिंदू परिवारों ने काबुल के गुरुद्वारे में शरण लेकर रह रहे हैं.  सिरसा ने कहा कि उनकी काबुल के गुरुद्वारा कमेटी के प्रबंधकों के साथ बात हुई है.  उन्होंने बताया है कि गजनी और जलालाबाद से करीब 320 परिवार काबुल पहुंचे हैं. 

उन्होंने बताया कि तालिबानियों की ओर से अफगानिस्तान में किए कब्जे के बाद वहां रहने वाले सिखों और हिंदू परिवारों में काफी दहशत है.  इन 320 परिवारों में 50 के करीब हिंदू और 270 सिख परिवार है.  ये सभी परिवार काबुल के गुरुद्वारे में सुरक्षित हैं.  उन्होंने यह भी बताया कि गुरुद्वारा में तालिबानियों के कुछ प्रतिनिधि शरण लेकर रह रहे परिवारों की जांच करने के लिए आए थे.  तालिबानियों के प्रतिनिधियों ने भी काबुल गुरुद्वारा के प्रबंधकों को आश्वासन दिया है कि वहां रह रहे परिवारों को कोई हानि नहीं पहुंचाएंगे.  उनकी मांग केंद्र सरकार से मांग की है कि इन परिवारों को सुरक्षित भारत लाया जाए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पीस पार्टी के नेता ने तालिबानों को बताया फ्रीडम फाइटर, Tweet कर दी शुभकामनाएं

तालिबान से बचकर भागने के लिए रनवे पर पहुंचे हजारों लोग, भीड़ को डराने के लिए अमेरिका ने तैनात किया अपाचे

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के हालात पर UNSC की आपात बैठक आज, एस जयशंकर करेंगे अध्यक्षता

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर तालिबान लड़ाकों का कब्जा, अशरफ गनी ने छोड़ा देश

दूसरे राज्यों से पंजाब में प्रवेश के लिए अब फुल वैक्सीनेशन या निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य

पंजाब चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू ने 3 सलाहकार नियुक्त किया

सरकारी कर्मचारियों को पंजाब सरकार का तोहफा, सैलरी में होगा 15 फीसदी इजाफा

हॉकी में ब्रॉन्ज जीतने वाले खिलाड़ी होंगे मालामाल, पंजाब और एमपी अपने हर खिलाड़ी को देगें 1-1 करोड़

Leave a Reply