पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर ग्रेड III भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत कुल 445 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इसमें 162 वैकेंसी हरियाणा और 283 वैकेंसी पंजाब के लिए है. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन हो रहा है. आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू हो गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 07 सितंबर 2021 है. अभ्यर्थियों को अंग्रेजी शॉर्ट हैंड और ट्रांसक्रिप्शन का टेस्ट देना होगा. इसके अलावा कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी का भी टेस्ट होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन- 18 अगस्त 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 07 सितंबर 2021
परीक्षा तिथि- नवंबर- दिसंबर 2021
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट भर्ती 2021 की वैकेंसी का विवरण
कुल वैकेंसी- 445
हरियाणा- 162
पंजाब- 283
शैक्षिक योग्यता-
अभ्यर्थी के पास किसी भी स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ कंप्यूटर में प्रोफिसिएंसी और शॉर्ट हैंड व ट्रांसक्रिप्शन में दक्ष होना चाहिए. साथ ही 10वीं हिंदी विषय के साथ पास होना जरूरी है.
आयु सीमा- (पंजाब)
सामान्य वर्ग- 18 से 37 वर्ष
पंजाब के एससी/बीसी/ओबीसी- 18 से 42 वर्ष
आयु सीमा- (हरियाणा)
सामान्य वर्ग- 17 से 42 वर्ष
एससी/एसटी हरियाणा- 17 से 47 वर्ष
बीसी हरियाणा- 17 से 47 वर्ष
आवेदन शुल्क- (हरियाणा)
सामान्य वर्ग (पुरुष)- 750 रुपये, महिला- 375 रुपये
हरियाणा के एससी/एसटी/बीसी/ईएसएम (पुरुष)- 200 रुपये, महिला- 100 रुपये
आवेदन शुल्क- (पंजाब)
सामान्य वर्ग- 750 रुपये
पंजाब के एससी/एसटी/बीसी/ईएसएम- 200 रुपये
पंजाब के पीएचसी- 375 रुपये
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन
गोरखपुर खाद कारखाना में निकली बंपर भर्ती, पैकेज तीन लाख से 5.80 लाख रुपये तक
यूपी में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 797 पदों पर भर्ती
यूपी में 800 अभियंताओं की आउटसोर्सिंग के जरिए जल्द होगी भर्ती
नैनीताल बैंक लिमिटेड ने क्लर्क समेत 150 पदों पर निकाली भर्ती
भारतीय डाक के बंगाल सर्कल में जीडीएस के 2357 पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स
Leave a Reply