यूपी सरकार अब हर घर नल योजना में और तेजी लाएगी. इसके लिए 800 अभियंताओं की आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती की जाएगी. इनमें 200 सहायक अभियंता व 600 अवर अभियंता हैं.
नाममि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव बना लिया है. सहायक अभियंताओं को 50 हज़ार रुपये महीना व अवर अभियंताओं को 30 हज़ार महीना देने का प्रस्ताव है. इसके लिए इंजीनियरिंग की डिग्री की शैक्षिक योग्यता तय की गई. मैकेनिकल इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 18 पद हैं. बाकी 182 सिविल इंजीनियंरिंग के पद हैं. इनमें ग्रेड पे 5400 के लिए न्यूनतम 56100 रुपये तय है. शून्य अनुभव के कारण 50 हजार रुपये मिलेगा.
इसी तरह अवर अभियंता के मामले में इलेक्ट्रिक व मैकेनिकल के 75 पद हैं. 525 पद सिविल इंजीनियरिंग के हैं. इसके लिए ग्रेड पे 4200 रुपये के आधार पर न्यूनतम 35400 रुपये तय है. शून्य अनुभव के मद्देनजर 30 हजार रुपये मिलेगा. जल क्षेत्र में अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता मिलेगी. हालांकि कुछ समय पहले मानक पूरे न करने पर सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी चयन की प्रक्रिया निरस्त की जा चुकी है. भर्ती के लिए सर्विस प्रोवाइडर का जल्द चयन जेम पोर्टल के जरिए नए सिरे से होगा.
जल जीवन मिशन के तहत सरकार को मार्च 2024 तक 2.5 करोड़ घरों में नल के जरिए पेयजल पहुंचाना है. अब इस काम में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त मानव संसाधन जुटाए जा रहे हैं ताकि तय लक्ष्य पाने में आसानी हो. सरकार की योजना 21 अधिशासी अभियंता भी रखने की है. जल जीवन मिशन के तहत 2400 इंजीनियरों की जरूरत है. इसमें 1557 पद उपलब्ध हैं. बाकी पदों के लिए आउटसोर्सिंग के जरिए इंतजाम दो चरणों में होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नैनीताल बैंक लिमिटेड ने क्लर्क समेत 150 पदों पर निकाली भर्ती
राजस्थान आरएएस में 988 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन 28 जुलाई से होंगे शुरू
बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, 4438 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती करेगी गहलोत सरकार
जूनियर अस्सिटेंट के 73 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें
वूमेन मिलिट्री पुलिस में सोल्जर की भर्ती, आवेदन करने की 20 जुलाई अंतिम तारीख
पुडुचेरी में 20 बच्चे हुए कोरोना पॉजिटिव, उपचार के लिए अस्पताल में किया गया भर्ती
कई मुन्ना भाईयों ने दी दिल्ली पुलिस भर्ती की लिखित-परीक्षा, फिजिकल टेस्ट में भांडा फूटा
Leave a Reply