उत्तर प्रदेश में मिशन 2022 की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी ब्राह्मण एजेंडे को धार देने के लिए अक्टूबर अंत तक लखनऊ में 108 फीट की भगवान परशुराम की मूर्ति लगवाने जा रही है. इसके लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के समीप मौरा गांव में दो बीघा जमीन भी चिन्हित कर ली गई है. मूर्ति के अनावरण के मौके पर सपा ब्राह्मणों का एक बड़ा कार्यक्रम भी आयोजित करेगी. इसमें महामंडलेश्वरों को भी बुलाया जाएगा. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है.
समाजवादी पार्टी ब्राह्मणों को अपना बनाने के लिए अलग-अलग जिलों में भगवान परशुराम के मंदिर बनवा रही है. प्रदेश में सबसे बड़ी मूर्ति लखनऊ में लगने जा रही है. कांस्य की यह मूर्ति जयपुर में प्रसिद्ध मूर्तिकार राजकुमार पंडित तैयार कर रहे हैं. यह वही मूर्तिकार हैं जिन्होंने लोक भवन में लगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा बनाई है.
समाजवादी पार्टी के ब्राह्मण नेता व लंभुआ के पूर्व विधायक संतोष पांडेय की चिरंजीवी भगवान परशुराम चेतना पीठ यह मूर्ति लगवा रही है. यह पीठ अब तक मेरठ के हस्तिनापुर, आगरा, जौनपुर, प्रयागराज, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, श्रावस्ती में 11 फीट से लेकर 31 फीट तक की भगवान परशुराम की मूर्ति लगवा चुकी है. गाजियाबाद के वसुंधरा व साहिबाबाद में भगवान परशुराम चौक की स्थापना भी की गई है.
यह पीठ विधानसभा चुनाव से पहले सभी जिलों में भगवान परशुराम का एक-एक मंदिर बनवाएगी. वाराणसी, जौनपुर, भदोही, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, गोंडा, महराजगंज, बस्ती, गोरखपुर, फैजाबाद व सुलतानपुर में भी भगवान परशुराम की मूर्ति लगवाने की तैयारियां तेज हो गईं हैं. यहां मूर्ति लगाने के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तर प्रदेश: कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ घरों में ताजिया रखने की अनुमति
देश में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश फिर प. बंगाल में शराब पीने वाले लोगों की संख्या: रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश की महिला शिक्षकों ने मांगा हर माह तीन दिन का मासिक धर्म अवकाश
Leave a Reply