नई दिल्ली/कोटा. ऑल इण्डिया रेलवेमैन्स फैडरेशन (एआईआरएफ) के महासचिव कॉमरेड शिवगोपाल मिश्रा तथा वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की. इस दौरान दोनों नेताओं ने श्री बिरला से रेल कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं, जिनमें एनपीएस की जगह ओपीएस, रेलवे के निजीकरण सहित तमाम मुद्दों से अवगत कराया और उसे हल करने की मांग की. श्री बिरला ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुये निराकरण करने का आश्वासन दिया.
डबलूसीआरईयू के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि रेलवे में एक्ट अप्रेन्टिसों को नियमित करने की मांग, एनपीएस को समाप्त कर पुरानी गारण्टेड पेंशन को प्रारंभ करने, रेलवे के निजीकरण के विरोध में तथा अन्य मुद्दों को लेकर ऑल इण्डिया रेलवेमैन्स फैडरेशन के महासचिव कॉमरेड शिवगोपाल मिश्रा लोकसभा अध्यक्ष तथा वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर विस्तार से चर्चा की गई. श्री गालव ने लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला को समस्त विषयों से अवगत कराया श्री बिरला ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुये निराकरण करने का आश्वासन दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-डबलूसीआरईयू कारखाना शाखा कोटा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
कोटा में पति ने बीच सड़क पर काटा पत्नी का गला, अलग रहने से गुस्से में था
पश्चिम मध्य रेल के केंद्रीय चिकित्सालयों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा में ऑक्सीजन प्लांट शुरू
Leave a Reply