जबलपुर. मेल लोको पायलट के लंबित स्टेपिंग अप ऑफ पे प्रकरण के निस्तारण की खुशी में आज बुधवार को रनिंग स्टाफ प्रतिनिधिमंडल द्वारा यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव और कोषाध्यक्ष कॉम इरशाद खान का यूनियन कार्यालय में स्वागत किया गया.
उल्लेखनीय है कि वर्षों से लंबित इस प्रकरण में यूनियन की लीडरशिप द्वारा मुख्यालय से लेकर मंडल तक किए गए भागीरथी प्रयासों के कारण कल 17 अगस्त को ये फाइनल आदेश जारी हुए जिससे 34 वरिष्ठ रनिंग स्टाफ के साथियों के वेतन का पुनर्निर्धारण कर एरियर सहित भुगतान होगा. इस आदेश के जारी होते ही रनिंग स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने एक स्वर में यूनियन का आभार व्यक्त किया.
इसी श्रंखला में आज यूनियन कार्यालय में लोको शाखा अध्यक्ष कॉम नरेश मालव के नेतृत्व में कार्य अध्यक्ष कॉम उदय प्रकाश मीणा, स एलआई कॉम अनिल कुमार सिंह, कॉम एस के मिश्रा, कॉम डी आर परिहार, कॉम आर एन दुबे, कॉम नाहर सिंह मीणा, कॉम उमेशचंद्र गुप्ता, चीफ टी एल सी कॉम मुकेश गर्ग तथा मेल लोको पायलट कॉम राजवीर सिंह, राकेश भार्गव, शशिपाल सिंह सहित कई रनिंग स्टाफ ने डबलूसीआरईयू लीडरशिप का माल्यार्पण कर स्वागत एवं धन्यवाद करते हुए हर्ष व्यक्त किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पश्चिम मध्य रेल के केंद्रीय चिकित्सालयों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा में ऑक्सीजन प्लांट शुरू, हुआ शुभारम्
कोटा रेल मंडल को मिलेगी बड़ी सौगात, जल्द शुरू होगा सोगरिया सेटेलाइट स्टेशन
कोटा रेल मंडल को मिलेगी बड़ी सौगात, जल्द शुरू होगा सोगरिया सेटेलाइट स्टेशन
Leave a Reply