हुंडई ने N परफॉर्मेंस ब्रैंड का भारत में खुलासा कर दिया है. i20 N लाइन पहला ऐसा ब्रैंड है जिसे भारत में पेश किया गया है. हुंडई i20 N पूरी तरह से स्पोर्टी लगती है. गाड़ी के अंदर और बाहर काफी बदलाव किए गए हैं. खुलासे के दौरान हुंडई ने गाड़ी की बुकिंग भी शुरू कर दी है. ग्राहक हुंडई डीलरशिप पर जाकर गाड़ी को 25,000 रुपए में बुक कर सकते हैं. इसकी कीमत का खुलासा सितंबर में किया जाएगा.
बता दें कि N लाइन सेगमेंट में कंपनी यहां गाड़ी को स्पोर्टी सेटअप और कॉस्मेटिक अपग्रेड्स के साथ लॉन्च करेगी. हुंडई i20 N में 120 hp, 1.0 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है. ट्रांसमिशन ऑप्शन के मामले में गाड़ी में 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स दिया गया है.
गाड़ी के बाहरी हिस्से की अगर बात करें तो आपको स्पोर्टी कॉस्मेटिक जॉब मिलता है. गाड़ी में स्पोर्टियर डुअल टोन बंपर मिलता है, जो फॉग लैंप हाउसिंग और स्पोर्टी रेड एक्सेंट के साथ आता है. वहीं गाड़ी में स्पोर्टियर ग्रिल भी मिलता है जिसपर सामने की तरफ N लाइन लोगो लगा होगा. गाड़ी में 16 इंच का एलॉय व्हील्स मिलते हैं. पीछे की तरफ स्पोर्टियर बंपर और डिफ्यूजर दिया गया है. इसके अलावा आपको ट्विन एग्जॉस्ट पाइप, टेल गेट स्पॉयलर और साइड विंग्स और डार्क क्रोम गार्निश विंग्स भी मिलेंगे.
हुंडई i20 N लाइन 4 मोनोटोन पेंट ऑप्शन में आता है. इसमें थंडर ब्लू, फियरी रेड, टायटेन ग्रे और पोलर व्हाइट में आता है. वहीं डुअल टोन पेंट ऑप्शन में आपको थंडर ब्लू और फैंटम ब्लैक रूफ मिलता है. वहीं फियरी रेड में भी फैंटम ब्लैक रूफ मिलता है.
फीचर्स
गाड़ी में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आता है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सिंगल पेन सनरूफ, 7 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और फीचर्स दिए गए हैं. गाड़ी में 6 एयरबैग्स, रियर व्यू पार्किंग कैमरा. ऑटोमेटिक हेडलैम्प्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट और हिल असिस्ट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आ रही हैं Maruti की ये दो CNG कारें, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा शानदार माइलेज
आसुस की नई सीरीज जल्द भारत में करेगी एंट्री, 16 GB रैम के साथ ये होंगे खास फीचर्स
Lava के इन स्मार्टफोन में आया Android 11 का अपडेट, दिखेंगे ये नए फीचर्स
Ferrari Roma कूपे स्पोर्ट कार भारत में हुई लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ 320kmph की टॉप स्पीड
Tata Altroz का डार्क एडिशन लॉन्च, मिलेंगे ये खास फीचर्स
Hyundai Alcazar इन फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, 16.3 लाख रुपये है कीमत
Leave a Reply