गुरुवार 27 मार्च , 2025

अफगानिस्तान से डॉक्टरों-इंजीनियरों और काबिल लोगों को न ले जाए अमेरिका : तालिबान

अफगानिस्तान से डॉक्टरों-इंजीनियरों और काबिल लोगों को न ले जाए अमेरिका : तालिबान

प्रेषित समय :08:49:54 AM / Wed, Aug 25th, 2021

काबुल. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद ज्यादातर लोग देश छोड़ने की कोशिश में हैं. इससे तालिबान भी परेशान हैं. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुजाहिद ने एक बार फिर अमरीका को चेतावनी देते हुए कहा कि वो अफगानिस्तान के काबिल लोगों को ना लेकर जाए. मुजाहिद ने चेतावनी दी कि अमेरिका और नाटो की सेना 31 अगस्त तक किसी भी हाल में अफगानिस्तान छोड़कर चली जाए. हम इसकी समय सीमा बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं. इस बीच, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा है कि 31 अगस्त के डेडलाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हमें विश्वास है कि हम इसे महीने के अंत तक इसे पूरा कर लेंगे.

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि अमेरिका को डॉक्टरों, इंजीनियरों और पढ़े लिखे इलीट वर्ग को अपने देश आने के लिए प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर अफरातफरी के माहौल की वजह से वे अफगान नागरिकों को एयरपोर्ट नहीं जाने दे रहे हैं. तालिबान ने अफगान नागरिकों से कहा है कि वे देश छोड़कर ने जाएं. मुजाहिद ने कहा कि महिलाओं को अभी अपनी सुरक्षा की वजह से घरों में ही रहना चाहिए. तालिबान महिलाओं के काम करने पर स्थायी रोक नहीं लगाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

तालिबान अब कश्‍मीर जीतकर पाकिस्तान को देंगे, इमरान खान की पार्टी की नेता का दावा

तालिबानी राज का असर, पाकिस्‍तान-अफगानिस्‍तान वनडे सीरीज स्‍थगित

Leave a Reply