तालिबान अब कश्‍मीर जीतकर पाकिस्तान को देंगे, इमरान खान की पार्टी की नेता का दावा

तालिबान अब कश्‍मीर जीतकर पाकिस्तान को देंगे, इमरान खान की पार्टी की नेता का दावा

प्रेषित समय :12:00:36 PM / Tue, Aug 24th, 2021

इस्लामाबाद. अफगानिस्तान पर तालिबान राज आने के बाद पाकिस्तान खुलकर इस संगठन का समर्थन कर रहा है. प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ जश्न मना रही है. इस बीच पीटीआई की एक नेता ने कश्‍मीर को लेकर सनसनीखेज दावा किया है. नीलम इरशाद शेख ने कहा कि तालिबान पाकिस्तान के साथ है. तालिबान आएंगे और कश्‍मीर को जीतकर उसे पाकिस्तान को देंगे.

इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ की मेंबर नीलम इरशाद शेख ने यह विवादित बयान पाकिस्तान के बोल टीवी के एक डिबेट में दिया. लंबे समय से माना जाता है कि तालिबान के पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से गहरे संबंध है.

नीलम ने कहा, इमरान सरकार बनने के बाद पाकिस्तान का मान बढ़ा है. तालिबान कहते हैं कि हम आपके साथ हैं और इंशा अल्‍लाह वे हमें कश्मीर फतह करके देंगे. एंकर ने जब उनसे पूछा कि तालिबान आपको कश्मीर देंगे, यह किसने आपसे कहा. इस पर नीलम ने कहा, भारत ने हमारे टुकड़े किए हैं और हम फिर जुड़ जाएंगे. हमारी फौज के पास पावर है, सरकार के पास पावर है. तालिबान हमारा साथ दे रहे हैं, क्योंकि जब उनके साथ ज्यादती हुई तो पाकिस्तान ने उनका साथ दिया था. अब वो हमारा साथ देंगे.

नीलम का यह बयान ऐसे समय पर आया है पाकिस्तान पर तालिबान आतंकियों की खुलकर मदद करने के आरोप लग रहे हैं. अफगानिस्तान में जंग के दौरान हजारों की संख्या में आतंकी पाकिस्तान के कबायली इलाके से अफगानिस्तान में गए. विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की मदद से अफगानिस्तान में एक बार फिर से तालिबान राज आ गया है.

इससे पहले इमरान खान ने भी तालिबान के लड़ाकों को आम नागरिक करार दिया था. उन्होंने कहा था, ‘अफगानिस्‍तान में खून की होली खेल रहे तालिबानी कोई आतंकी नहीं हैं, वो आम नागरिक हैं. अमेरिका में अफगानिस्तान में सब बर्बाद कर दिया.’ इमरान ने कहा कि पाकिस्तान में 30 लाख शरणार्थी रहते हैं और पाकिस्तान कैसे उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है. उन्होंने कहा कि इन शरणार्थियों में ज्यादातर पश्तून हैं. यह वही जातीय समूह है जो अफगानिस्तान में लड़ रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अफगानिस्तान : अंदराब में तालिबान और अफगान फौज में भीषण लड़ाई, 50 तालिबानी ढेर, 20 से अधिक को बंधक बनाया

तालिबान के आते ही गायब हो गई अफगानिस्तान की एयर फोर्स

अफगान में तालिबान को खड़ा करने के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेेंसी का हाथ

पंजशीर पर कब्जे की जंग में तालिबान को झटका, जंग में 300 तालिबानी लड़ाकों की मौत

पंजशीर पर कब्जे की जंग में तालिबान को झटका, जंग में 300 तालिबानी लड़ाकों की मौत

अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम को तालिबान ने दिया समर्थन का भरोसा, कप्तान से की मुलाकात कर कही ये बात

Leave a Reply