नई दिल्लीः 4 साल पुराने मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने रकुल प्रीत सिंह, राणा दग्गुबाती के अलावा 10 एक्टर्स को पूछताछ के लिए बुलाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रकुल को ईडी के सामने 6 सितंबर को पेश होना है, वहीं राणा दग्गुबाती से 8 सितंबर को पूछताछ होगी.
टीओआई में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने ड्रग्स की तस्करी के मामले में कई हस्तियों को तलब किया है. रकुल प्रीत सिंह और राणा दग्गुबाती जैसे बॉलीवुड कलाकारों के अलावा टॉलीवुड के सेलेब्स जैसे रवि तेजा, चार्मी कौर और निर्देशक पुरी जगन्नाथ को भी एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
खबर के मुताबिक, सभी सेलेब्स को 2 से 22 सितंबर तक जांच एजेंसी के सामने पेश होना है. रवि तेजा को 9 सितंबर और मुमैथ खान को 15 नवंबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. यह चार साल पुराना मामला है. तब सबूतों के अभाव में एक्साइज डिपार्टमेंट की एक स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने एक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी और न ही चार्जशीट फाइल की थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मुंबई: बेकरी में केक और पेस्ट्री में रखकर बेची जा रही थी ड्रग्स, एनसीबी की गिरफ्त में आये दो तस्कर
गेम ऑफ थ्रोन्स ऐक्ट्रेस एजमी बीआनको का आरोप- ड्रग्स देकर कई बार किया रेप
ड्रग्स खरीदने के आरोप में एक्टर दिलीप ताहिल का बेटा ध्रुव ताहिल गिरफ्तार
कंडोम में छिपाकर ड्रग्स लाई थी विदेशी महिला, पुलिस को 8 घंटे तक छकाया
Leave a Reply