कटोरी चाट

कटोरी चाट

प्रेषित समय :12:03:12 PM / Thu, Aug 26th, 2021

आज हम आपके लिए खास चटपटी कटोरी चाट की रेसिपी लेकर आए है. जिसे देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा. आप इसे शाम के नाश्ते में हल्की-फुल्की भूख मिटाने के लिए बना सकती है. यह कुछ ही मिनटों में बनने वाली आसान सी रेसिपी है. चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका...

सामग्री

आलू - 2 (उबले और मैश्ड)

अंडा -1

कॉर्नफ्लोर - 1 बड़ा चम्मच उबले

काले चने- 1 कप कटा

खीरा और गाजर - 1 कप (उबला व बारीक कटे)

मकई - 1/2 कप

दही - 2 बड़े चम्मच नमक

काली मिर्च, चाट मसाला धनिया- स्वाद अनुसार यह

मूंगफली- एक मुट्ठी

सेव- जरूरत अनुसार

विधि

. सबसे पहले ओवन को 280 डिग्री सेल्सियस पर गर्म करें.

 . एक बाउल में मैश्ड आलू, अंडा, कॉर्नफ्लोर और थोड़ा नमक मिलाएं.

. तैयार मिश्रण को छोटी-छोटी कटोरी के पीछे चिपकाएं ताकि कटोरी की शेप  जाएं.

. इसे सुनहरा भूरा होने तक बेक्ड करें.

. इसे ठंडा होने पर इन्हें कटोरे से अलग करें.

. अब एक बाउल में बाकी की सामग्री मिलाएं.

. मिश्रण को आलू कटोरी में भरें.

. ऊपर से सेव व मूंगफली से गार्निश करके सर्व करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

स्टफ्ड इडली रेसिपी

जीरा राइस रेसिपी

केरल स्पेशल चिकन रोस्ट रेसिपी

स्विस रोल रेसिपी

Leave a Reply