मुंबई. आज 26 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी मामूली उतार-चढ़ाव के साथ ट्रेड हुआ. इंट्रा-डे में सेंसेक्स 56110 और निफ्टी 16680 के पार पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद इसमें फिसलन रही. मार्केट को आज रिलायंस जैसे ओवरवेट स्टॉक से सपोर्ट मिला लेकिन एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस जैसे स्टॉक्स में बिकवाली से इसमें गिरावट आई. आज सेंसेक्स 4.89 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 55,949.10 और निफ्टी 2.25 अंकों की हल्की तेजी के साथ 16,636.90 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज 15 और निफ्टी50 पर 22 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक और रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी एफएमसीजी में आज सबसे अधिक 0.58 फीसदी की तेजी रही जबकि सबसे अधिक 1.27 फीसदी की गिरावट निफ्टी मेटल में रही. निफ्टी बैंक में 0.09 फीसदी की तेजी रही.
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी रिलायंस के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक एमएंडएम और एचसीएल में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली एयरटेल, मारुति और पॉवरग्रिड में रही. आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर और बीपीसीएल सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील और मारुति सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट में और तेजी, सेंसेक्स 403 अंक बढ़कर हुआ बंद
बढ़त के साथ सेंसेक्स और निफ्टी पर कारोबार की शुरुआत
शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट, निफ्टी 16,500 अंक से नीचे बंद हुआ
शेयर बाजार में भारी गिरावट, 581 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम
शेयर मार्केट में जारी है उछाल, सेंसेक्स 55800 के करीब और निफ्टी 16600 के पार हुआ बंद
Leave a Reply