नई दिल्ली. महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन से नाम वापस ले लिया है. वे चोट से परेशान हैं. वे 6 बार यूएस ओपन का खिताब जीत चुकी हैं. इससे पहले पुरुष कैटेगरी की बात की जाए तो रोजर फेडरर, राफेल नडाल और डॉमिनिक थिएम भी हट चुके हैं. यह ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होना है. अमेरिका की सेरेना ने सोशल मीडिया के द्वारा टूर्नामेंट से हटने के बारे में जानकारी दी.
23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘सावधानीपूर्वक विचार करने और डॉक्टरों व मेडिकल टीम से सलाह लेने के बाद मैंने यूएस ओपन से हटने का फैसला किया, ताकि मेरा शरीर हैमस्ट्रिंग से पूरी तरह से ठीक हो सके.’ उन्होंने लिखा कि न्यूयाॅर्क दुनिया के सबसे रोमांचक शहरों में से एक है और खेलने के लिए मेरा पंसदीदा स्थान भी. सेरेना ने यहां 1999, 2002, 2008, 2012, 2013 और 2014 में खिताब जीता है. यानी वे 7 साल से अपने घर में खिताब नहीं जीत सकी हैं.
पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी सेरेना विलियम्स 2017 के बाद से कोई भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत सकी हैं. उन्होंने अंतिम बार 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था. उन्होंने 7 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और 7 बार विंबलडन का खिताब जीता है. इसके अलावा 6 बार यूएस ओपन और 3 बार फ्रेंच ओपन के खिताब पर कब्जा किया है. इसके साथ ही वे रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम टाइटल से अभी भी दूर हैं. उन्होंने अपने करियर में रिकॉर्ड 855 मुकाबले जीते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आमिर खान ने टेबल टेनिस टूर्नामेंट का उठाया लुत्फ
नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, फाइनल में बेरेटिनी को हराकर रिकॉर्ड 20वीं बार जीता ग्रैंड स्लैम खिताब
इटली ने जीता यूरो कप का खिताब, पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को 3-2 से हराया
नोवाक जोकोविच ने स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर दूसरी बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब
Leave a Reply