शेयर मार्केट: निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 56000 और निफ्टी 16700 के पार बंद, मेटल और फार्मा शेयर्स चमके

शेयर मार्केट: निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 56000 और निफ्टी 16700 के पार बंद, मेटल और फार्मा शेयर्स चमके

प्रेषित समय :18:54:12 PM / Fri, Aug 27th, 2021

मुंबई. हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स 55,862.93 अंक पर और निफ्टी 16,642.55 पर खुला. कारोबार के दौरान निफ्टी ने 16,722 का नया रिकॉर्ड बनाया वहीं सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से 10 अंक नीचे कारोबार करता दिखा और अंत में सेंसेक्स 176 अंक चढ़कर 56,124 पर और निफ्टी 68 अंक चढ़कर 16,705 पर बंद हुआ.

बीएसई के 30 में से 22 शेयर्स में तेजी और 8 शेयर्स में गिरावट देखने को मिली. जिसमें अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 3.64त्न की तेजी रही. वहीं इंफोसिस के शेयर में 1.16 प्रतिशत की गिरावट रही.

1,920 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए

सेंसेक्स पर 3,338 शेयर्स में कारोबार हो रहा है. जिसमें 1,920 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,282 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए. इसी के साथ बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 243.65 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 5 अंक चढ़कर 55,949 पर और निफ्टी 2 अंक चढ़कर 16,637 पर बंद हुआ था.

बीएसई पर 379 शेयर्स में अपर सर्किट लगा

बीएसई पर कारोबार के दौरान 166 शेयर्स 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर पर और 18 शेयर्स 52 हफ्तों के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे. इसके अलावा 379 शेयर्स में अपर सर्किट लगा तो वहीं 182 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में और तेजी, सेंसेक्स 403 अंक बढ़कर हुआ बंद

शेयर मार्केट उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त के साथ बंद, आईटी शेयरों में रही तेजी, ऑटो, मेटल फिसले

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट, निफ्टी 16,500 अंक से नीचे बंद हुआ

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर बंद हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स 56 हजार और निफ्टी 16600 के नीचे लुढ़का, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली

शेयर मार्केट में जारी है उछाल, सेंसेक्स 55800 के करीब और निफ्टी 16600 के पार हुआ बंद

शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर हुए बंद

Leave a Reply