नई दिल्ली/कोटा. आल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन (एआईआरएफ) व वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने रेल कर्मचारियों को इस वर्ष दशहरा पर्व के दौरान समय पर उत्पादकता आधारित बोनस मिल सके और पिछले साल की तरह इसे देने में की गई अनावश्यक देरी में विराम लग सके, इसके लिए अभी से रेलवे बोर्ड पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि पूरे देश भर के रेल कर्मचारी आगामी अक्टूबर माह में दशहरा पर्व के पहले मिलने वाले बोनस के संबंध में फेडरेशन व यूनियन के पदाधिकारियों से जानकारी लेने लगे हैं. इस संबंध में एआईआरएफ के असिस्टेंट जनरल सेक्रेट्री व डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए रेलकर्मियों को उत्पादकता से जुड़े बोनस का भुगतान वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए रेलकर्मियों को उत्पादकता से जुड़े बोनस के भुगतान के मुद्दे पर एआईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा रेलवे बोर्ड में सभी स्तरों पर इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप, सदस्य (वित्त), अध्यक्ष और सीईओ, रेलवे बोर्ड और माननीय रेलमंत्री के अनुमोदन के बाद, पीएलबी का मुद्दा. रेल मंत्री, वित्त मंत्रालय (डिपार्टमेंट आफ एक्सपेेंडीचर), भारत सरकार को प्रस्तुत किया गया है. श्री गालव ने बताया कि हमें (फेडरेशन को) पूरी उम्मीद है कि भारत सरकार (केंद्रीय मंत्रिमंडल) पीएलबी के संबंध में रेलवे बोर्ड (रेल मंत्रालय) के प्रस्ताव को मंजूरी देगी और रेलवेकर्मी इसे हमेशा की तरह पूजा उत्सव से पहले प्राप्त कर लेंगे. फेडरेशन ने स्पष्ट किया है कि बोनस देने में यदि किसी प्रकार की सरकार के स्तर पर हीलाहवाली या ना-नुकूर की गई तो हम कठोर निर्णय लेने बाध्य होंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-डबलूसीआरईयू कारखाना शाखा कोटा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
कोटा में पति ने बीच सड़क पर काटा पत्नी का गला, अलग रहने से गुस्से में था
पश्चिम मध्य रेल के केंद्रीय चिकित्सालयों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा में ऑक्सीजन प्लांट शुरू
Leave a Reply