मुस्लिम बाहुल्य इलाके में किसान महापंचायत से पहले राकेश टिकैत का विवादित बयान

मुस्लिम बाहुल्य इलाके में किसान महापंचायत से पहले राकेश टिकैत का विवादित बयान

प्रेषित समय :14:04:32 PM / Sun, Aug 29th, 2021

नई दिल्ली. हरियाणा के करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज के बाद किसान पॉलिटिक्स एक बार फिर गरमा गई है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर सरकार सबके निशाने पर हैं. किसानों के जरिए सियासत चमकाने की कवायद में राकेश टिकैत ने विवादित बयान दे दिया है. राकेश टिकैत ने कहा कि देश पर सरकारी तालिबान का कब्जा है और देश में सरकारी तालिबान के कमांडर मौजूद हैं.

राकेश टिकैत ने किसानों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज को लेकर कहा कि जिसने सिर फोड़ने का आदेश दिया वो तालिबान कमांडर है और पुलिस की ताकत से सरकार इस देश पर कब्जा करना चाहती है.

करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज के बाद पूरे हरियाणा में हलचल है। थोड़ी देर में नूंह में किसानों की महापंचायत होने वाली है, जहां लाठीचार्ज के खिलाफ किसान नेता बड़ा फैसला ले सकते हैं. नूंह महापंचायत में राकेश टिकैत भी हिस्सा लेंगे. मुस्लिम बहुल इलाके नूंह की इस महापंचायत में मौलाना अस्सद मील खेड़ला भी लोगों को संबोधित करने वाले हैं. कल करनाल में किसानों और पुलिस की झड़प को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली पहुंचे छत्तीसगढ़ के 50 कांग्रेसी विधायक बदलाव के पक्ष में नहीं, थोड़ी देर में राहुल गांधी से मिलेंगे भूपेश बघेल

दिल्ली में लगे दुनिया के सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, प्राइवेसी को लेकर उठ रहे सवाल

दिल्ली के गैर सरकारी संगठन का दावा: राम मंदिर के लिए 115 देशों से जल मंगवाया

Leave a Reply