सैमसंग ने अपना नया बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A03s पेश किया है. कंपनी ने इस फोन को 15 हज़ार रुपये से कम की रेंज में पेश किया है, और खास बात ये है कि ग्राहक इसपर भारी डिस्काउंट पा सकते हैं. वैसे तो सैमसंग ने इस फोन के 4 जीबी+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और फोन के 3 जीबी/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये रखी गई है. लेकिन सैमसंग के ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहक इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं, जो कि उन्हें ICICI बैंक कार्ड के ज़रिए मिल जाएगा. ग्राहक इस फोन को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस…
सैमसंग गैलेक्सी A03s में 6.5 इंच का HD+ वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन दी गई है, जिसे कंपनी ने इनफिनिटी-V कहा है. इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 चिप मौजूद है, और ये दो रैम स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है. 3GB/32GB स्टोरेज, 4GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है. ग्राहक इन दोनों स्टोरेज को 1TB तक मेमोरी कार्ड से बढ़ा सकते हैं. कैमरे के तौर पर इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. ये फोन लाइव फोकस फीचर, फिल्टर और कई कैमरा मोड्स के साथ आता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मोबाइल यूजर्स के लिए 7 दिन में बदल जाएंगे 5 नियम
मोबाइल यूजर्स के लिए 7 दिन में बदल जाएंगे 5 नियम
शिमला: मोबाइल टावर लगवाने के चक्कर में सरकारी कर्मचारी ने गंवाए 11 लाख
Leave a Reply