श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त को है, जानें पूजा मुहूर्त

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त को है, जानें पूजा मुहूर्त

प्रेषित समय :20:45:05 PM / Sun, Aug 29th, 2021

मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथी और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस तिथि को हर वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. 

इस दिन खासकर मथुरा में जन्माष्टमी की विशेष धूम होती है, हालांकि पूरे देशभर के श्रीकृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाता है. मंदिरों और घरों में लोग बाल गोपाल के जन्मोत्सव का आयोजन करते हैं और व्रत रखते हैं. 

नि:संतान दंपत्ति विशेष तौर पर जन्माष्टी का व्रत रखते हैं, वे बाल गोपान कृष्ण जैसी संतान की कामना से यह व्रत रखते हैं. 

इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त दिन सोमवार को है.

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रारंभ 29 अगस्त दिन रविवार को रात 11 बजकर 25 मिनट से हो रहा है. 

इस तिथि का समापन 30 अगस्त दिन सोमवार को देर रात 01 बजकर 59 मिनट पर होगा. 

भगवान श्रीकृष्ण जन्म रात्रि में हुआ था और व्रत के लिए उदया तिथि मान्य है, ऐसे में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व 30 अगस्त को है.

जन्माष्टमी पूजा मुहूर्त

*श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा का मुहूर्त 30 अगस्त को रात 11 बजकर 59 मिनट से देर रात 12 बजकर 44 मिनट तक है.*

इस दिन मध्यरात्रि मुहूर्त में ही बाल गोपाल का जन्मोत्सव होगा, इस दिन बाल कृष्ण की पूजा के लिए आपको कुल 45 मिनट का शुभ समय प्राप्त होगा.

जन्माष्टमी व्रत पारण समय

जन्माष्टमी का व्रत रखने वाले लोग मुख्यत: दिनभर व्रत रखते हैं और रात्रि में बाल गोपाल श्रीकृष्ण के जन्म के बाद प्रसाद ग्रहण करते हैं और उसी समय अन्न ग्रहण करके व्रत का पारण कर लेते हैं, हालांकि कई स्थानों पर अगले दिन प्रात: पारण किया जाता है. इस स्थिति में आप 31 अगस्त को प्रात: 09 बजकर 44 मिनट के बाद पारण कर सकते हैं क्योंकि इस समय ही रोहिणी नक्षत्र का समापन होगा.

रोहिणी नक्षत्र का प्रारम्भ 30 अगस्त को सुबह 06 बजकर 39 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन 31 अगस्त को सुबह 09 बजकर 44 मिनट पर होगा.

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

विद्युत कंपनी प्रबंधन ने निरस्त किया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश, कर्मियों में उपजा आक्रोश

महाराष्ट्र में जन्माष्टमी पर दही हांडी की अनुमति नहीं, CM ठाकरे ने कहा- स्वास्थ्य सबसे ऊपर

30 अगस्त को जन्माष्टमी का व्रत, जो 20 करोड़ एकादशी व्रतों के समान फल देने वाला

Leave a Reply