अन्ना साहेब! लोकपाल छोड़ो, कोरोना प्रभावितों को न्याय दिलाने परलोकपाल की ज्यादा जरूरत है?

अन्ना साहेब! लोकपाल छोड़ो, कोरोना प्रभावितों को न्याय दिलाने परलोकपाल की ज्यादा जरूरत है?

प्रेषित समय :21:08:13 PM / Mon, Aug 30th, 2021

प्रदीप द्विवेदी (खबरंदाजी). केंद्र में मोदी सरकार आने से पहले तक जिन गांधीवादी अन्ना हजारे की मांग में वजन हुआ करता था, वह इन सात सालों में हवा हो चुका है?

कितने आश्चर्य की बात है कि गांधीवादी अन्ना हजारे शराब की दुकाने बंद करवाने के बजाए, मंदिर खुलवाने की मांग का समर्थन कर रहे हैं?

लोकपाल का क्या हश्र हुआ? ये तो अन्ना और प्रधानसेवक ही जानें, लेकिन अब लोकपाल से भी ज्यादा जरूरी परलोकपाल है, जो कोरोना प्रभावितोें को न्याय दिला सके!

देश की गरीब सरकारों के पास वेतन-भत्ते बढ़ाने के पैसे हैं, ड्रीम प्रोजेक्ट पूरे करने के पैसे हैं, लेकिन कोरोना प्रभावितों को मुआवजा देने के पैसे नहीं हैं?

परलोकपाल यह भी पता कर सकते हैं कि 20 लाख करोड़ का कोरोना राहत पैकेज किसकी जेब में गया? अस्सी करोड़ गरीबों का मुफ्त अनाज किसके झौले में भरा गया?

यदि अन्ना साहेब परलोकपाल के लिए भी एक आंदोलन कर डालें, तो कोरोना लापरवाही के कारण परलोक सिधार गई निर्दोष आत्माओं को थोड़ी शांति मिलेगी!

खबरें हैं कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने राज्य में मंदिरों को फिर से नहीं खोलने के महाराष्ट्र सरकार के रुख पर सवाल उठाया है और कहा है कि अगर मंदिरों पर से प्रतिबंध हटाने के लिए आंदोलन किया जाता है तो वह उसे अपना समर्थन देंगे. हजारे ने ठाकरे सरकार के मंदिरों को फिर से खोलने से इनकार करने पर सवाल उठाया और इसके लिए उन्होंने शराब की दुकानों के बाहर लगी लंबी कतार की ओर इशारा करते हुए सरकार पर कटाक्ष भी किया है?

लेकिन, इसके बाद अन्ना हजारे पर ही व्यंग्यबाणों की बरसात शुरू हो गई है....

पप्पू यादव @pappuyadavjapl ने निशाना साधा-

सुने हैं अन्ना हजारे जग गए हैं, मंदिर का ताला खुलवाने को!

गरीबों के पेट पर ताला लगा है, उसकी उन्हें फिक्र नहीं!

सुरेश कुमार लुथरा @sureshluthra007 ने सलाह दी- आदरणीय आराम करें!

संदीप अरोड़़ा@SandeepAroraSa1 ने लिखा- अन्ना जी, आप फिर से जाकर सो जाइए, आप से ना हो पाएगा!

शुभम पांडेय@ssspanday50 ने शब्दबाण चलाया- अन्ना बोले, लेकिन ना महंगाई पर, ना ही बढ़ते डीजल पेट्रोल गैस की कीमत पर, ना ही बेरोजगारी, न ही किसानों पर?

स्वराज @BirlaSwaraj ने लिखा- लोकपाल कहां है चाचा अन्ना हजारे? आपको किसने किडनैप कर लिया था!

जुनेद @JunaidA52097172 ने कटाक्ष किया- हाँ तो दोस्तों, 7 बरस तक क्वारन्टीन में रहने का विश्व रिकार्ड आज अन्ना हजारे के नाम दर्ज किया गया!

अरविंद कुमार सैनी @ArvindSaini_INC ने लिखा- मंदिर खुलवाने के लिए अन्ना ने दिया 2 सप्ताह का समय, फिर भी मंदिर ना खुले तो अनशन कर के विरोध करेंगे. अन्ना जी आपकी की हुई गलती आज पूरा देश भुगत रहा है, देश की सरकारी संपत्ति बिक रही है, महिला, किसान, युवा, मजदूर अपना अधिकार मांगे तो पीटे जा रहे है इन मुद्दों पर अनशन नही करोगे?

अमित कुमार @AmitKum60033342 ने लिखा- अन्ना हजारे का बोलना मतलब बीजेपी खतरें में हैं!

https://twitter.com/pappuyadavjapl/status/1432265889777283080

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

तमिलनाडु मेें राजनीतिक सरगर्मी: अन्नाद्रमुक ने शशिकला से बातचीत करने वाले 16 नेताओं को पार्टी से निकाला

कृषि कानूनों के खिलाफ कल से अनिश्चिकालीन अनशन शुरू करने जा रहे अन्ना हजारे

अभिमनोजः अब अन्ना हजारे के लिए क्या कहेंगे?

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अमृतसर में जलियांवाला बाग के रीडेवलप्ड कैंपस का उद्घाटन किया, कहा- यहां शहीदों के सपने बसे हैं

जन-धन योजना के सात साल पूरे, पीएम मोदी ने कहा- PMJDY ने भारत के विकास की गति बदल दी

भारत ने एक दिन में 1 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन का बनाया रिकॉर्ड, PM मोदी ने दी बधाई

अभिमनोजः एमएसपी पर कानूून क्यों नहीं बनाती मोदी सरकार?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा: भारत बनेगा ड्रोन हब, सरकार ने नए ड्रोन नियमों का किया ऐलान

मोदीजी! जहां जनता की आजादी नहीं जुड़ी है, उसे भले ही बेच दो, लेकिन...

Leave a Reply