अभिमनोजः एमएसपी पर कानूून क्यों नहीं बनाती मोदी सरकार?

अभिमनोजः एमएसपी पर कानूून क्यों नहीं बनाती मोदी सरकार?

प्रेषित समय :06:47:42 AM / Sat, Aug 28th, 2021

नजरिया. नए कृषि कानून तो किसान आंदोलन के कारण मोेदी सरकार के लिए परेशानी का सबब बन ही गए हैं, एमएसपी पर कानूून की मांग ने एक उलझन और बढ़ा दी है?

बड़ा सवाल यह है कि जब मोदी सरकार एमएसपी जारी रखने की बात करती है, तो फिर कानून क्यों नहीं बनाती? मतलब साफ है- कानून बन गया तो एमएसपी किसानों का हक बन जाएगा, किसी सरकार की मनमानी नहीं चलेगी और न ही कारोबारी, किसानों की मजबूरी का फायदा उठा पाएंगे!

याद रहे, किसान संसद में लाभकारी एमएसपी.... न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गहन मंथन किया गया था और मौजूदा प्रावधानों में संशोधन के साथ किसान हित को ध्यान में रखते हुए एक विधेयक पेश करने का प्रस्ताव किसान संसद में पारित किया गया था.

खबरें थीं कि इस किसान संसद में ये प्रस्ताव पारित हुए....

* केंद्र सरकार एमएसपी पर एक विधेयक पेश करे.

* राष्ट्रीय किसान आयोग की ओर से सी-2 पर कम से कम 50 प्रतिशत से अधिक लाभकारी मूल्य हो.

* सभी किसानों के लिए लाभकारी एमएसपी की कानूनी गारंटी मिले.

* यही नहीं, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की प्रगतिशील सिफारिशों को लागू करने, कृषि भूमि के अधिग्रहण की रोकथाम, किसान आयोग की रिपोर्ट में किसानों की परिभाषा के अनुसार सभी किसानों की पहचान, किसानों को पेंशन, प्रभावी और पर्याप्त फसल बीमा, सभी किसानों को आपदा मुआवजा देने की सिफारिश की गई.

देखना होगा कि केंद्र सरकार, किसानों की एमएसपी कानून की जायज मांग को कब तक टालती है?

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1426936853312139265

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मोदीजी! जहां जनता की आजादी नहीं जुड़ी है, उसे भले ही बेच दो, लेकिन...

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, कहा- सरकार ने अर्थव्यवस्था को गलत तरीके से संभाला, नहीं जानती की क्या करना है

अफगानिस्तान संकट पर पीएम मोदी और पुतिन के बीच बातचीत, 45 मिनट तक हुई चर्चा

कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों पर पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

अफगानिस्तान पर पीएम मोदी ने सवर्दलीय बैठक बुलाए जाने का दिया निर्देश, विपक्ष को दी जाएगी जानकारी

जातिगत जनगणना को लेकर पीएम मोदी से मिले नेता, नीतीश कुमार बोले- उम्मीद है प्रधानमंत्री हमारी बात पर गौर करेंगे

एक गुजराती मोरारजी देसाई, जिन्होंने किसानों की तकदीर संवारी! दूसरे मोदी, जिन्होंने कृषि कानून थमा दिए?

Leave a Reply