कोविड-19 के मद्देनजर यूरोप के 27 देशों में अमेरिका के यात्रियों की एंट्री पर रोक की सिफारिश

कोविड-19 के मद्देनजर यूरोप के 27 देशों में अमेरिका के यात्रियों की एंट्री पर रोक की सिफारिश

प्रेषित समय :10:17:55 AM / Tue, Aug 31st, 2021

ब्रसेल्स. यूरोपीय संघ ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण अमेरिका के यात्रियों के आगमन पर समूह के 27 देशों में पाबंदी लगाने की सोमवार को सिफारिश की है. यूरोपीय संघ ने जून में अमेरिकी यात्रियों पर लगायी गयी पाबंदी खत्म कर दी थी किंतु अब एक बार फिर गैर जरूरी यात्रा के लिए सुरक्षित देशों की सूची से अमेरिका को हटा दिया गया है. यूरोपीय परिषद का यह फैसला गैर बाध्यकारी होगा.

यूरोपीय संघ के देशों में कोविड-19 के मद्देनजर यात्रा को लेकर कोई एकीकृत नीति नहीं है और संबंधित देश की सरकार को यह फैसला लेना होता है कि अमेरिकी यात्रियों के लिए सीमा खोली जाए या नहीं. यूरोपीय संघ ने इजराइल, कोसोवो, लेबनान, मोंटेनेग्रो और नार्थ मकदूनिया को भी यात्रा के लिए सुरक्षित सूची से बाहर कर दिया है. अमेरिका ने भी यूरोपीय संघ के यात्रियों के लिए अब तक अपनी सीमाएं नहीं खोली है. ईयू के नेता अमेरिका से कई बार सीमाएं खोलने का अनुरोध कर चुके हैं.

यूरोपीय परिषद कोरोना वायरस के संक्रमण के स्तर के आधार पर अपनी सूची को अद्यतन करता है. हर दो सप्ताह पर इसकी समीक्षा की जाती है. सूची में शामिल होने के लिए पिछले 14 दिनों में प्रति एक लाख आबादी पर कोविड-19 के 75 से अधिक मामले नहीं होने चाहिए. हालिया हफ्तों में अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं. अमेरिका में पिछले सप्ताह हर दिन औसतन 1,52,000 से ज्यादा मामले सामने आए और अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में हर दिन 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है जो कि जुलाई की तुलना में सात गुना अधिक है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

काबुल में शहीद हुए 13 जवानों के शव पहुंचे अमेरिका, रिसीव करने खुद एयरपोर्ट पहुंचे राष्ट्रपति बाइडेन

अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट के तीन फाटकों का नियंत्रण तालिबान को सौंपा

अमेरिका ने काबुल धमाकों के मास्टरमाइंड को मार गिराया, पाकिस्तान बॉर्डर से लगे नंगरहार में ड्रोन से हमला किया

अमेरिका ने लिया काबुल अटैक का बदला: आईएसआईएस के ठिकाने पर की एयर स्ट्राइक

छह साल अमेरिका की कैद में रहने वाले खूंखार आतंकी को तालिबान ने बनाया रक्षा मंत्री

Leave a Reply