कोटा. कोरोना महामारी के बीच जब हर वर्ग इस जानलेवा बीमारी के संक्रमण से परेशान था, उस कठिन समय में दिन-रात, चौबीसों घंटे रेल कर्मचारियों के साथ-साथ आम जरूरतमंद नागरिकों की मदद करने में डबलूसीआरईयू के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव के नेतृत्व में तत्पर यूनियन को कलेक्टर (जिलाधीश) कोटा ने सर्वश्रेष्ठ कोरोना वारियर्स की सराहनीय भूमिका निभाने पर सम्मानित किया गया है.
विश्वव्यापी कोरोना महामारी के समय कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए डबलूसीआरईयू को कोटा में सर्वश्रेष्ठ कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाने के कारण कोटा जिलाधीश महोदय श्री उज्ज्वल राठौड़ द्वारा डबलूसीआरईयू के महामंत्री कॉम मुकेश गालव को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. डबलूसीआरईयू को सर्वाधिक 3000 से अधिक कोविड-19 से रोकथाम हेतु टीकाकरण करवाने हेतु भी सम्मानित किया. जिलाधीश उज्ज्वल राठौड़ ने कहा कि डबलूसीआरईयू हमेशा रेलकर्मियों के हितार्थ कार्य करती आ रही है. कोरोना वारिवर्स सम्मान समारोह में डबलूसीआरईयू के जोनल कोषाध्यक्ष कॉम इरशाद खान सहित कोटा इंजीनियरिंग शाखा के सचिव कॉम विजय शर्मा, प्रदीप शर्मा एवं मंडल रेल चिकित्सालय के उपाध्यक्ष कॉम धर्मवीर चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-डबलूसीआरईयू कारखाना शाखा कोटा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
कोटा में पति ने बीच सड़क पर काटा पत्नी का गला, अलग रहने से गुस्से में था
पश्चिम मध्य रेल के केंद्रीय चिकित्सालयों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा में ऑक्सीजन प्लांट शुरू
Leave a Reply