कोरोना से मौत पर मुआवजा देने की नीति न बनाने पर केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

कोरोना से मौत पर मुआवजा देने की नीति न बनाने पर केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

प्रेषित समय :15:58:02 PM / Fri, Sep 3rd, 2021

नई दिल्ली. कोरोना से मरने वालों के परिवार को मुआवजा देने की नीति अब तक तय न होने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है. कोर्ट ने केंद्र सरकार को मुआवजा नीति बनाने के अलावा डेथ सर्टिफिकेट में मौत की सही वजह दर्ज करने की व्यवस्था बनाने के लिए भी कहा था. मामले में अब तक जवाब दाखिल न होने पर टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने आज कहा- आप जब तक कदम उठाएंगे, तब तक तीसरी लहर भी आकर जा चुकी होगी.

30 जून को दिए आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने देश में कोरोना से हुई हर मौत के लिए मुआवजा देने को कहा था. कोर्ट ने नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी से कहा था कि वह 6 हफ्ते में मुआवजे की रकम तय कर राज्यों को सूचित करे. कोर्ट ने माना था कि इस तरह की आपदा में लोगों को मुआवजा देना सरकार का वैधानिक कर्तव्य है. लेकिन मुआवजे की रकम कितनी होगी, यह फैसला कोर्ट ने सरकार पर ही छोड़ दिया था.

मामले के याचिकाकर्ताओं ने दलील दी थी कि अस्पताल से मृतकों को सीधा अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. न उनका पोस्टमार्टम होता है, न डेथ सर्टिफिकेट में लिखा जाता है कि मृत्यु का कारण कोरोना था. ऐसे में अगर मुआवजे की योजना शुरू भी होती है तो लोग उसका लाभ नहीं ले पाएंगे. इस पर कोर्ट ने कहा था कि कोरोना से मरने वालों के मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत की वजह साफ लिखी जानी चाहिए. सर्टिफिकेट पाने की प्रक्रिया सरल बनाई जाए. अगर पहले जारी हो चुके सर्टिफिकेट से परिवार को कोई शिकायत है तो उसका निराकरण किया जाए.

आज क्या हुआ

आज यह मामला जस्टिस एम आर शाह और अनिरुद्ध बोस की बेंच में लगा. सुनवाई की शुरुआत में ही एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कोर्ट को सूचित किया कि अब तक हलफनामा दाखिल नहीं हो पाया है. भाटी ने इसके लिए 10 दिन का समय मांगा. कोर्ट में मौजूद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी कहा कि मामला अभी सरकार के पास विचाराधीन है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बेंच के अध्यक्ष जस्टिस शाह ने कहा कि आदेश आए हुए लंबा समय बीत चुका है. सरकार जब तक कुछ करेगी, तब तक तीसरी लहर भी बीत चुकी होगी. कोर्ट ने कहा कि सरकार पहले भी समय मांग चुकी है. अब वह 11 सितंबर तक जवाब दाखिल कर दे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ममता सरकार को झटका: पश्चिम बंगाल में DGP नियुक्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज़ के चलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट चिंतित

सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक के 40 मंजिला दो टॉवर्स गिराने का दिया आदेश, एमेराल्ड केस में सुनाया फैसला

सुप्रीम कोर्ट में पहली बार एक साथ 9 जजों ने ली शपथ, पहली बार हुआ लाइव प्रसारण

अदालती लड़ाई में नया मोड़, फ्यूचर ने सुप्रीम कोर्ट में नया केस दायर किया

राष्ट्रपति कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट में 9 जजों की नियुक्ति पर लगाई मुहर, 31 को शपथ ग्रहण समारोह

Leave a Reply