राष्ट्रपति कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट में 9 जजों की नियुक्ति पर लगाई मुहर, 31 को शपथ ग्रहण समारोह

राष्ट्रपति कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट में 9 जजों की नियुक्ति पर लगाई मुहर, 31 को शपथ ग्रहण समारोह

प्रेषित समय :10:04:34 AM / Fri, Aug 27th, 2021

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के नवनिर्वाचित जजों का शपथ ग्रहण समारोह 31 अगस्त को होगा. समारोह सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग के ऑडिटोरियम में सुबह 10.30 बजे सभी जजों की मौजूदगी में होगा. दूरदर्शन पर शपथ ग्रहण का सीधा लाइव प्रसारण किया जाएगा. उच्चतम न्यायालय के नौ नए न्यायाधीशों के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमण शपथ दिलाएंगे.

केंद्र ने नियुक्ति के लिए तीन महिलाओं सहित नौ न्यायाधीशों के नामों को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना सहित नौ न्यायाधीशों की नियुक्ति के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में पहली महिला सीजेआई बनने की कतार में हैं. सूत्रों ने बताया कि नौ नए न्यायाधीशों में से चार विभिन्न उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश हैं और उन्हें वहां अपना प्रशासनिक और न्यायिक कार्य पूरा करने के लिए कुछ समय चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट में खाली हैं 10 पद

उन्होंने कहा कि सभी उच्च न्यायालयों में शुक्रवार सप्ताह का अंतिम कार्य दिवस होता है और न्यायाधीशों को वहां अपना काम पूरा करने के लिए कम से कम एक कार्य दिवस की आवश्यकता है. उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 34 है और अभी 10 पद रिक्त हैं. अगले हफ्ते नए न्यायाधीशों के शपथ लेने के बाद सर्वोच्च अदालत में एक पद रिक्त रह जाएगा.

कौन से हैं वो 9 नाम

नौ नामों में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के आठ जज और एक वकील शामिल हैं. इनमें कर्नाटक के मुख्य न्यायाधीश ए.एस. ओका भी हैं, जो सभी HC के मुख्य न्यायाधीशों में सबसे वरिष्ठ मुख्य न्यायाधीश हैं. गुजरात के मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ, सिक्किम के मुख्य न्यायाधीश जे.के. माहेश्वरी, तेलंगाना की मुख्य न्यायाधीश हिमा कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हैं. हिमा कोहली हाईकोर्ट की एकमात्र सेवारत महिला मुख्य न्यायाधीश भी हैं. कॉलेजियम में सीजेआई के अलावा जस्टिस यू.यू. ललित, ए.एम. खानविलकर, डी.वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की बैठक 17 अगस्त को हुई थी. 34 जजों की स्वीकृत संख्या में से अभी सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ 24 जज हैं. हालांकि नौ नए जजों की नियुक्ति के बाद भी एक सीट खाली रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

काबुल से दिल्ली पहुंचे 78 शरणार्थियों में से 16 लोग कोरोना संक्रमित

काबुल से दिल्ली पहुंचे सिख और हिंदू शरणार्थी, हरदीप पुरी ने सिर पर गुरुग्रंथ साहिब रखकर पहुंचा गुरुद्वारा

दिल्ली दरबार पहुंचा छत्तीसगढ़ कांग्रेस का झगड़ा, मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं सिंहदेव

दिल्ली में भलस्वा डंपिंग साइट का बड़ा हिस्सा टूटकर गिरा, कई घर मलबे में दबे

दिल्ली के कनॉट प्लेस में लगा देश का पहला स्मॉग टॉवर, 1 किमी दायरे की हवा को करेगा साफ

तेजस्वी यादव समेत 11 नेताओं के साथ दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Leave a Reply