कोटा. रेल संस्थान, कोटा द्वारा महिलाओं हेतु ऐरोबिक्स, व्यायाम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. यह जानकारी देते हुये सचिव एम.एस.बग्गा ने बताया कि एरोबिक्स प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा ने किया. शिविर में रेलकर्मचारियों के परिवारजनों के साथ साथ 30 महिलायें शिविर में भाग ले रही है. इस शिविर का संचालन प्रशिक्षक दिव्या शर्मा (डी.एस. ग्रुप) कर रही है.
बग्गा ने बताया कि जो भी रेलकर्मचारी महिलाये, बालिकाएं भाग लेना चाहती हैं, वह रेल संस्थान में सम्पर्क कर सकती है. शिविर के उदघाटन में सहायक कार्मिक अधिकारी सी.पी. सौंकिया, वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान, सहायक मंडल सचिव बैंकुण्ठनारायण शर्मा, दानिश खान, प्रदीप शर्मा, मोहम्मद शेख जफऱ, पी.सी. मीणा, राजेश कपूर, राजकुमार सरसिया, सुषमा राठौर, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कोषाध्यक्ष डी.के. अरोड़ा ने किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-डबलूसीआरईयू कारखाना शाखा कोटा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
कोटा में पति ने बीच सड़क पर काटा पत्नी का गला, अलग रहने से गुस्से में था
पश्चिम मध्य रेल के केंद्रीय चिकित्सालयों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा में ऑक्सीजन प्लांट शुरू
Leave a Reply