वैक्सीनेशन में मुंबई अव्वल, मुंबई एक करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करने वाला देश का पहला जिला बना

वैक्सीनेशन में मुंबई अव्वल, मुंबई एक करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करने वाला देश का पहला जिला बना

प्रेषित समय :16:54:26 PM / Sat, Sep 4th, 2021

मुंबई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के प्रयास के बाद मुंबई देश का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां एक करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. कोविन पोर्टल पर अपलोड किए आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार तक यहां 1 करोड़ 63 हजार 497 लोगों को कोरोना का टीका लगा है. इसमें से 72 लाख 75 हजार 134 ऐसे लोग हैं, जिन्हें पहली डोज और 27 लाख 88 हजार 363 ऐसे हैं जिन्हें दोनों डोज लग चुकी हैं.

27 अगस्त को सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ

बीएमसी के मुताबिक, अभियान की शुरुआत के बाद 27 अगस्त को सबसे ज्यादा 1 लाख 77 हजार 17 लोगों का टीकाकरण हुआ है. जिले में 507 जगहों पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इनमें से 325 सरकारी केंद्र हैं, जबकि 182 केंद्र प्राइवेट अस्पतालों द्वारा चलाए जा रहे हैं. कोविन पोर्टल के अनुसार, मुंबई में 21 अगस्त को 1 लाख 63 हजार 775 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई ग्ई थी. इसके बाद 23 अगस्त को 1 लाख 53 हजार 881 लोगों का टीकाकरण हुआ था.

सेकंड डोज वालों की संख्या बढ़ाने का प्रयास

एक करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी बीएमसी अब आने वाले दिनों में सेकंड डोज वाले लोगों के टीकाकरण को बढ़ाने का प्रयास करने जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को पूरे शहर में सिर्फ सेकंड डोज वालों को वैक्सीन लग रही है.

मुंबई में कोरोना की स्थिति

इस बीच, मुंबई में शुक्रवार को 422 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए. ये लगातार तीसरी दिन है जो 400 से अधिक कोरोना मामले सामने आए हैं. अब कुल मिलाकर कोरोना का आंकड़ा 7,45,434 हो गया है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,987 हो गई. 1 और 2 सितंबर को, शहर में 416 और 441 कोविड-19 के केस दर्ज हुए थे. इस साल, मुंबई में 4 अप्रैल 2021 को सबसे अधिक 11,163 पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए थे, जबकि 1 मई को महामारी की दूसरी लहर के दौरान सबसे अधिक 90 मौतें दर्ज की गईं. इस साल सबसे कम केस 16 अगस्त को 190 दर्ज किए गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रातों रात करोड़पति बना मुंबई का मछुआरा, 1.33 करोड़ में बिकी 157 घोल मछली

सीबीआई की रिपोर्ट हुई वायरल: मुंबई वसूली कांड में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को क्लीनचिट?

सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर फोड़ी गई दही हंडी, मुंबई में कुल 9 केस दर्ज

Leave a Reply