मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. बैठक में नीतीश सरकार ने 17 एजेंडा पर अपनी स्वीकृति दी है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट ने पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर और हाजीपुर जेल के लिए जैमर लगाने के मकसद से 19 करोड़ 52 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. माध्यमिक विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के 5334 पदों के सृजन की भी नीतीश कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है. इसके अलावा बिहार सरकार के नियंत्रण में आने वाले राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालयों में 40518 प्रधान शिक्षकों के पद के लिए भी सृजन की भी स्वीकृति दी गई है.
बिहार में ऑनलाइन सेवा अंतर्गत एमपी के कार्यान्वयन के लिए सभी 534 अंचल 101 अनुमंडल और 38 जिलों के लिए 711 ईटीएस मशीन खरीदने के मकसद से 42 करोड़ 66 लाख रुपये की स्वीकृति नीतीश कैबिनेट ने दी है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को भी मंत्री परिषद ने आज अपनी स्वीकृति दी है. इस योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे. बिहार में कुल 114667 वार्ड हैं और इस तरह इस पर 3512 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित अभी तक उत्कृष्ट शैक्षणिक केंद्र इसी विश्वविद्यालय के अधीन होंगे. और इनसे क्षणिक केंद्रों के डायरेक्टर को अभियान के नाम से जाना जाएगा. कैबिनेट ने इसपर सहमति दे दी है. इसके अलावा बिहार कैबिनेट ने शेखपुरा की पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजनी कुमारी को आज सेवा से बर्खास्त कर दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भेल में मेडिकल प्रोफेशनल के कई पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
युवाओ के लिए अच्छी खबर, फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर निकली भर्ती
उत्तराखंड में निकली अधिकारी पदों पर नौकरिया, सैलेरी 1,42,400 रूपये प्रतिमाह
झारखंड में एक लाख पदों पर होगी बहाली, नियुक्ति नियमावली में हुआ संशोधन
मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन
छावनी बोर्ड में नर्स, एई और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां
Leave a Reply