दिल्ली एनसीआर में सुबह-सुबह झमाझम बारिश, कई जगह जलभराव

दिल्ली एनसीआर में सुबह-सुबह झमाझम बारिश, कई जगह जलभराव

प्रेषित समय :09:32:23 AM / Sat, Sep 11th, 2021

नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह झमाझम बारिश हुई. बारिश सुबह करीब साढ़े चार बजे से ही शुरू हो गई, जो अभी तक जारी है. बारिश की वजह से कई जगहों से जलभराव की तस्वीरें सामने आईं हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार को ही दिल्ली एनसीआर में बारिश का एक और दौर शुरू होने की संभावना जताई थी. अबसे थोड़ी देर पहले मौसम विभाग ने दिल्ली, पश्चिमी यूपी और हरियाणा में अगले दो घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बिजली और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

दक्षिण पश्चिमी मानसून दिल्ली में भले ही अस्थिर रहा हो और इसकी गिनती सबसे देर से आने वाले मानसून में की गई हो लेकिन इसने राष्ट्रीय राजधानी में 11 साल में अब तक सबसे ज्यादा 1,005.3 मिलीमीटर बारिश की है. यह 2010 के बाद पहली बार है जब दिल्ली में मानसून की बारिश ने 1,000 मिमी का रिकॉर्ड तोड़ा है.

मौसम विभाग के मुताबिक सफदरजंग वेधशाला में मानसून की ऋतु के दौरान आम तौर पर औसतन 648.9 मिमी वर्षा दर्ज की जाती है. एक जून को मानसून का मौसम शुरू होने से 10 सितंबर तक यहां 586.4 मिमी बारिश होती है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, दिल्ली में 2010 में मानसून की ऋतु में 1,031.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. तब से, यह सबसे अधिक बारिश है.

दिल्ली में 2011 के मानसून में 636 मिमी, 2012 में 544 मिमी, 2013 में 876 मिमी, 2014 में 370.8 मिमी और 2015 में 505.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. आईएमडी के मुताबिक, 2016 में 524.7 मिमी, 2017 में 641.3 मिमी, 2018 में 762.6 मिमी, 2019 में 404.3 मिमी और 2020 में 576.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी.

दिल्ली में जुलाई और सितंबर में भारी बारिश हुई और कई बार तो कुछ घंटों में 100 मिमी वर्षा दर्ज की गई जिससे सड़कें, आवासीय क्षेत्र, स्कूल, अस्पताल और बाजारों में घुटनों तक पानी भर गया तथा यातायात प्रभावित हुआ. दिल्ली में इस महीने की शुरुआत में लगातार दो दिनों में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई- एक सितंबर को 112.1 मिमी और दो सितंबर को 117.7 मिमी वर्षा हुई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मानसून ने पकड़ी रफ्तार, कई राज्यों में बेहद भारी बारिश की चेतावनी

एमपी में तांत्रिक बाबा गिरफ्तार, जो लोगों को नोटों की बारिश का देता था झांसा, उज्जैन में पकड़ाया

एमपी के दमोह में बारिश के लिए बच्चियों को निर्वस्त्र घुमाया, बाल आयोग ने कलेक्टर से एक्शन लेने को कहा

अमेठी में तेज बारिश में ढही दीवार, मलबे में दबे पांच बच्चों में से तीन की मौत

दक्षिण-पश्चिम और उत्तर भारत में आज भी भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

अंधविश्वास: अच्छी बारिश के लिए महिलाओं ने बच्चियों को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया

Leave a Reply