13 सितम्बर 2021 सोमवार से महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ

13 सितम्बर 2021 सोमवार से महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ

प्रेषित समय :20:17:39 PM / Sun, Sep 12th, 2021

*भाद्रपद शुक्ल अष्टमी से आश्विन कृष्ण अष्टमी तक घर में अगर कोई महालक्ष्मी माता का पूजन करे और रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे तो उस के घर में लक्ष्मी बढ़ती जाती है…*
 *इस वर्ष ये योग 13 सितम्बर 2021 सोमवार से 29 सितम्बर 2021 बुधवार तक है…*

 *1) महालक्ष्मी का पूजन करें .*
 *2)रात को चन्द्रमा को अर्घ्य देना कच्चे दूध(थोडासा) से फिर पानी से.. .*
 *3)महालक्ष्मी का मन्त्र जप करना.*

 *ॐ श्रीं नमः*
 *ॐ विष्णु प्रियाय नमः*
 *ॐ महालक्ष्म्यै नमः*
 *इन में से कोई भी एक जप करें..*
*घर में सदैव आर्थिक परेशानी रहती है तो* 

 *स्कंदपुराण और दूसरे ग्रंथों में बात आयी है कि जिन लोगों के घर में सदैव आर्थिक परेशानी रहती है उनके लिए भाद्र शुक्ल अष्टमी (13 सितम्बर, सोमवार) के दिन से लेकर आश्विन कृष्ण अष्टमी  माने 29 सितम्बर, बुद्धवार तक महालक्ष्मी माता का पूजन विधान स्कंदपुराण, आदि ग्रंथो में बताया गया है और इस सरल विधान के अनुसार 13 सितम्बर से 28 सितम्बर तक नित्य प्रात: लक्ष्मी माता का सुमिरन करते हुए – ॐ लक्ष्‍मयै नम: ॐ लक्ष्‍मयै नम: ॐ लक्ष्‍मयै नम: मंत्र का 16 बार प्रति दिन जप करें और फिर लक्ष्मी माता का पूजन करते हुए एक श्लोक पाठ करें  . इससे समय, शक्ति खर्च नहीं होगी उल्टा  पुण्य भी  बढ़ेगा | श्लोक इस प्रकार है-*

 *धनं धान्यं धराम हरम्यम, कीर्तिम आयुर्यश: श्रीयं,*
*दुर्गां दंतीन: पुत्रां, महालक्ष्मी प्रयच्‍छ मे '*
"ॐ श्री महालक्ष्म्यै नमः" "ॐ श्री महालक्ष्म्यै नमः"

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सितंबर 2021 के विशेष व्रत एवं त्यौहार

बृहस्पति व्रत कथा, पूजा और उद्यापन

तिथियों और नक्षत्रों के देवता तथा उनके पूजन का फल

श्रावण शनिवार को नृसिंह, शनि तथा अंजनीपुत्र हनुमान का पूजन करना चाहिए

लक्ष्मी और नारायण का साथ पूजन करने से पति-पत्नी के बीच रिश्ते सुधर जाते

वट सावित्री व्रत 10 जून 2021 को, जानिए पूजन विधि के साथ शुभ मुहूर्त

शुक्र और सूर्य की युति किसी भी भाव में हो तो जातक को दुर्गा पूजन लाभदायक होगा

आमलकी एकादशी व्रत कथा एवं पूजन विधि

Leave a Reply