जानिए किस माला के जाप का क्या फल मिलता है!

जानिए किस माला के जाप का क्या फल मिलता है!

प्रेषित समय :22:13:54 PM / Wed, Sep 15th, 2021

*भारतीय संस्कृति में पूजा-पाठ का बहुत अधिक महत्व है. किसी भी काम को करने से पहले पूजा-पाठ की जाती है जिससे कि आगे चल कर कोई समस्या उत्पन्न न हो. इसी साथ लोगों के मन में हर देवी-देवताओं के प्रति अपनी श्रद्धा है जो अपने-अपने तरीके से व्यक्त करते है.*

*इसी तरह पूजा-पाठ के साथ-साथ तंत्र-मंत्र का भी विशेष महत्व है. यह आप अच्छी तरह जानते है कि तंत्र-मंत्र के पिता भगवान शिव है.*

 *जिससे कि इन्हें हम लोग अपना आराध्य देव और उनके शक्ति स्वरूप मां दुर्गा को अपनी माता मानते हैं. भगवान शिव सभी की हर मनोकामना पूर्ण करते है. भगवान शिव ऐसे भगवान है जिसे प्रसन्न करना मुश्किल काम नही है.*

*देवी-देवताओं की पूजा-पाठ करने के लिए विभिन्न प्रकार के मालाओं का इस्तेमाल करते है, लेकिन हमें किस माला का किस देवी-देवता का जाप करना है यह नही जानते जिससे कि हमारी मनोकामना पू्र्ण नही होती. जानिए किस माला से किस मनोकामना की पूर्ति होती है.*

1.*  रुद्राक्ष जिसे भगवान शिव का अंश माना जाता है. इससे शिव का जाप कर आससानी से मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती है. अगर आप शिव भगवान को प्रसन्न करना चाहते है तो रुद्राक्ष की माला से शिव के मंत्रों का जाप करे.

*2.*  मां अम्बा की उपासना करने के लिए स्फटिक की माला से जप करना शुभ माना जाता है.
*3.* मां दुर्गा की उपासना लाल रंग के चंदन की माला, जिसे रक्त चंदन माला कहा जाता है, से करना चाहिए.
*4.* काली का आह्वान करने के लिए काली हल्दी या नील कमल की माला का प्रयोग करना है.
*5.* सूर्य के दोष और उन्हें प्रसन्न करने के लिए माणिक्य, गारनेट, बिल की लकड़ी की माला का उपयोग शुभ माना गया है.
*6.* मंगल ग्रह की शांति के लिए मंगल ग्रह के मंत्र के साथ मूंगे और लाल चंदन की माला से जाप करना चाहिए और वही बुध ग्रह के लिए पन्ने की बनी हुई की माला से जाप करना चाहिए.
*7.* बृहस्पति देव को प्रसन्न करने के लिए हल्दी या जीया पोताज और शुक्र के लिए स्फटिक की माला से जाप करें.
*8.* अगर आप बगलामुखी की साधना कर रहे हैं तो आपको पीली हल्दी या जीयापोता की माला का इस्तेमाल करना चाहिए.
*9.* लक्ष्मीमंत्र का जाप हमेशा कमलट्टे की माला से करना चाहिए. वहीं तुलसी और चंदन की माला से विष्णु भगवान के मंत्र का जाप करना चाहिए.
*10.* चंद्रमा की शांति के लिए आप जिस मंत्र का जाप कर रहे है उस मंत्र का जाप मोती की माला से करना चाहिए.
*11.* राहु के लिए गोमेद, चंदन और कच्चे कोयले की माला उपयोगी है, वहीं केतु के लिए लहसुनिया की माला शुभ माना जाता है.
*12.* अगर आप माता लक्ष्मी की उपासना धन प्राप्त करने के लिए उनकी लाल रंग के रेशमी धागे वाली 30 मनकों की माला से जाप करें,परंतु अगर आप अपनी कोई मनोकामना पूरी होते देखना चाहते हैं तो आपके लिए 27 रुद्राक्षों की माला उपयोगी है.
*13.* मोक्ष प्राप्ति या शांति के लिए किए जा रहे मंत्र जाप के लिए 108 रुद्राक्ष को सफेद धागें से पिरोंकर जाप करें. मनोकामना पूर्ण होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यह भी एक सास है! अपनी बहुओं के रोज पैर धोकर करती है उनकी पूजा

श्री गणेश चतुर्थी का पर्व 10 सितंबर से प्रारंभ, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

सनातन धर्म में "पंचायतन" पूजा श्रेष्ठ मानी गई

Leave a Reply