श्री गणेश चतुर्थी का पर्व 10 सितंबर से प्रारंभ, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

श्री गणेश चतुर्थी का पर्व 10 सितंबर से प्रारंभ, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

प्रेषित समय :20:43:04 PM / Tue, Sep 7th, 2021

श्री गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है, जो की इस बार  *_10 सितंबर दिन शुक्रवार को पड़ रहा है  स्वाति नक्षत्र मध्यान्ह कालीन बेला में श्री गणेश जी का जन्म हुआ था, इस बार 9 तारीख की रात्रि 12:बजकर 17 मिनट से लेकर 10 तारीख की रात्रि 9 बजकर 55 मिनिट तक चतुर्थी तिथि रहेगी.*

*विशेष योग:-* चित्रा नक्षत्र ब्रह्मयोग, अनफायोग, का एक अद्भुत समागम गणेश चतुर्थी के दिन बन रहा है. जिसका - विद्या, बुद्धि, व्यापार, पर एक अच्छा असर पड़ेगा.

श्री गणेश चतुर्थी तिथि से लेकर अनंत चतुर्दशी तिथि तक ये गणेश उत्सव कहलाता है. इन दस दिनों में भगवान गणेश विघ्नों का हरण कर मंगल कार्यो को करते है.

*श्री गणेशजन्मोत्सव*

 भगवान गणेश जी का जन्म उत्सव 10 सितंबर से प्रारंभ होकर  19 सितम्बर अनंत चतुर्दशी तक चलता रहता है. कुछ लोग तीन दिन के लिए कुछ स्थानों पर पांच दिन, धार्मिक स्थल पर ज्यादातर 10 दिनों तक गणपति बैठाए जाते हैं. 

इन दिनों में गणेश जी का पूजन, अथर्वशीर्ष का पाठ, सिध्दि विनायक मंत्र जाप तदुपरान्त होम आहुति पूर्णाहुति आदि करके विधिवत तरीके से विसर्जन करना चाहिए.

 *गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त*

*१:-* सुबह 5 बजकर 54 मिनट से सुबह 8:30 मिनट तक.
*२:-* सुबह 11 बजकर 03 मिनट से मध्यान्ह 1:33 मिनट तक.

*श्री गणेश चतुर्थी पूजा विधि*

१:-गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है.
२:- सर्व प्रथम पूज्य गणेश जी की प्रतिमा गोबर या मिट्टी की होनी चाहिए. 
३:-निर्मित कि हुई श्री गणेश प्रतिमा पूर्व या उत्तर की और मुख कर के रखनी चाहिए.
४:-इसके बाद प्राणप्रतिष्ठा करके षोडष उपचार अथवा पंच उपचार से पूजन करना चाहिए.
५:-विशेष कामना के लिए श्री गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करके  दुर्वाअर्चन करे.
६:-रुद्राक्ष की माला या हल्दी की माला से *ॐ गं गणपतये नमः* मन्त्र का 108 बार जाप करना चाहिए.
Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सनातन धर्म में "पंचायतन" पूजा श्रेष्ठ मानी गई

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त को है, जानें पूजा मुहूर्त

जीवन में खुशियों के लिए बाल स्वरूप श्रीकृष्ण की पूजा करें...

बृहस्पति व्रत कथा, पूजा और उद्यापन

Leave a Reply