PM मोदी आज शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, इन मसलों पर होगी बात

PM मोदी आज शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, इन मसलों पर होगी बात

प्रेषित समय :12:05:46 PM / Thu, Sep 16th, 2021

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को शंघाई सहयोग संगठन के वर्चुअल शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. जबकि विदेशमंत्री एस. जयशंकर दुशांबे में हो रहे इस समिट में मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के अलावा, सात अन्य पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी इस उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेंगे. यह शिखर सम्मेलन अफगानिस्तान के हालिया प्रकरण के लिए महत्वपूर्ण है. जहां तालिबान की वापसी और अमेरिकी सेना को 20 साल बाद अफगानिस्तान छोड़ते हुए देखा गया. उम्मीद है कि इस बैठक में अफगानिस्तान के मुद्दे को प्रमुखता से शामिल किया जाएगा.

एससीओ शिखर सम्मेलन में आठ सदस्य देश शामिल हैं, जिनमें रूस, चीन, भारत, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान हैं. तजाकिस्तान इस समूह का वर्तमान अध्यक्ष है. यह बैठक 16 से 17 सितंबर तक राजधानी दुशांबे में हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी. उम्मीद है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इस सम्मेलन में वर्चुअली मौजूद रहेंगे. पाकिस्तानी पीएम इमरान खान, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य मध्य एशियाई देश व्यक्तिगत रूप से इस बैठक में शामिल होंगे.

पिछले दो महीनों में दुशांबे में एससीओ के विदेश, रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की कई बैठकें हुई हैं. अभी कुछ दिनों पहले BRICS देशों का 13वां शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ है, जिसकी अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. यह दूसरी बार है जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BRICS के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की. हालांकि अफगान संकट के साये में हुए इस 13वें शिखर सम्मेलन ने कई मायनों में भारत की धाक जमा दी और तीन बातें साफ कर दी. पहली अफगान संकट को लेकर भारत अब केंद्र में है. दूसरी अमेरिका से नजदीकी को लेकर नाराज रहा रूस अब साथ खड़ा है. तीसरी अफगान संकट में चीन-पाक की चाल दुनिया समझ गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टाइम मैगजीन की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में पीएम मोदी, ममता बनर्जी और अदार पूनावाला का नाम

पीएम मोदी ने किया संसद टीवी का शुभारंभ, इसके कार्यक्रम और यह है इसकी सामग्री

मोदी मंत्रिमंडल ने ऑटो और ड्रोन सेक्टर के लिए पीएलआई योजना को दी मंजूरी

यूपी में पहले गुंडे-माफियाओं की चलती थी, अब सलाखों के पीछे हैं: पीएम मोदी

शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी सहित 4 नेताओं की अगले हफ्ते मेजबानी करेंगे यूएस प्रेसिडेंट बाइडन

अभिमनोजः मोदी टीम के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना बड़ी चुनौती है?

Leave a Reply