अभिमनोजः मोदी टीम के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना बड़ी चुनौती है?

अभिमनोजः मोदी टीम के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना बड़ी चुनौती है?

प्रेषित समय :06:53:35 AM / Tue, Sep 14th, 2021

नजरिया. वर्ष 2022 में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे, लेकिन दो राज्य- गुजरात और उत्तर प्रदेश, मोदी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं, क्योंकि जहां गुजरात पीएम मोदी का गृहराज्य है, वहीं उत्तर प्रदेश मोदी सरकार का सबसे बड़ा आधार है?

खबरों की माने तो गुजरात की विभिन्न सर्वे रिपोर्ट बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बजा रही थी और यही वजह है कि गुजरात का सीएम बदलने का निर्णय लिया गया,

क्योंकि, पटेल समाज गुजरात का सबसे प्रभावी समाज है, लिहाजा भूपेंद्र पटेल सीएम तो बना दिए गए हैं, लेकिन उनके लिए भी चुनावी चुनौती से पार पाना आसान नहीं है.

इन वर्षों में बदले सियासी समीकरण ने कांग्रेस का राजनीतिक उत्साह बढ़ाया है. इतना ही नहीं, ताजा नेतृत्व परिवर्तन ने यह साबित कर दिया है कि कहीं-न-कहीं मोदी टीम के मन में गुजरात हारने का डर है?

याद रहे, वर्ष 2017 में कांग्रेस ने 40 प्रतिशत का वोट शेयर हासिल किया था, तब भाजपा ने किसी तरह से सत्ता तो बचा ली थी, परन्तु जनता ने यह भी दिखा दिया था कि जरूरत महसूस होने पर वह सियासी दिशा बदल भी सकती है!

सियासी सयानों का मानना हे कि पिछली बार गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने सक्रिय होकर जो भूमिका निभाई थी, यदि वैसी ही भूमिका फिर निभाई, तो बीजेपी के लिए सत्ता बचाना आसान नहीं होगा, इस बार पिछली बार के मुकाबले और ज्यादा गंभीर हालत है, पिछली बार जनता से जुड़े मुद्दों की कमी थी, पर इस बार तो पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, महंगाई, कोरोना लापरवाही सहित अनेक मुद्दे हैं जिन्हें लेकर जनता खासी नाराज है!

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1437443464438816770

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भूपेंद्र पटेल आज लेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ, कई राज्यों के सीएम हो सकते हैं शामिल

गुजरात: सीएम रुपाणी के इस्तीफे पर हार्दिक पटेल बोले-गुजरात की साढ़े छह करोड़ जनता ने सरकार बदलने का मन बनाया है

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने दिया इस्तीफा: कहा- आगे जो जिम्मेदारी मिलेगी निभाऊंगा

किसानों का फरमान चुनावी घोषणा से पहले बड़ी रैली नहीं करें राजनीतिक दल, सभी नेताओं ने जताई सहमति

यूपी विधानसभा चुनाव में शिवसेना 100 सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार: संजय राउत

अभिमनोजः बिहार उप-चुनाव के नतीजे बताएंगे, तेजस्वी के दावे में कितना दम है?

Leave a Reply