चीन के लोग अपने अजीबोगरीब खान-पान को लेकर दुनिया भर में बदनाम हैं. कहते हैं कि कुर्सी टेबल छोड़कर चीनी सबकुछ खा सकते हैं. इन दिनों चीन का कुछ ऐसा ही मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दिनों चीन में बच्चों को सुपर किड बनाने की आड़ में उनके मां-बाप अजीबोगरीब चिकन पैरेंटिंग का सहारा ले रहे हैं. ये नाम सुनकर ही आपको अटपटा लगेगा. बताया जा रहा है कि इस पैरेंटिंग के तहत बच्चों को मुर्गे के खून का इंजेक्शन लगाया जाता है, जिससे उनकी स्वास्थ्य संबंधी पेरशानियां दूर हो रही हैं.
सिंगापुर पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन में बच्चों की बॉडी को फुर्तिला बनाने के लिए उन्हें मुर्गे के खून का इंजेक्शन दिया जा रहा है. इसके साथ ही यह भी दावा किया गया है कि इससे बच्चों में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर हो रही हैं.
रिपोर्ट में मुर्गे के खून के इंजेक्शन को लेकर कई तरह के दावे किए गए हैं. जैसे इस इंजेक्शन को लेने के बाद कैंसर और गंजेपन से निजात मिल सकता है. इसके अलावा मुर्गे के खून में स्टेरॉयड होता है, जो बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी उम्दा प्रदर्शन करने मददगार साबित हो सकता है. इन दावों के बीच, चीन में अपने-अपने बच्चों को सुपर किड बनाने की होड़ मच गई है. यही वजह है कि यहां चिकन बेबी का क्रेज बढ़ रहा है. वहीं, ऐसे बच्चों को अलग पहचान भी मिल रही है. इस कारण दूसरे मां-बाप भी ऐसा करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन अपने देश के बच्चों के फ्यूचर को लेकर लगातार नए कदम उठा रहा है. मोबाइल और गेम में बच्चों की व्यस्तता को कम करने के लिए बच्चों का स्क्रीन टाइम तय कर दिया गया है. ताकि उनकी नजर कमजोर न हों. नेशनल मेंटल हेल्थ डेवलपमेंट के मुताबिक, दुनिया में चीनी बच्चों में आंखों की शिकायत सबसे ज्यादा है. रिपोर्ट बताती है कि मिडिल स्कूल के 71% और हाई स्कूल के 81% बच्चों की पास की नजर कमजोर है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चीन के फुजियान में फैला कोरोना, 36 बच्चों को कोरोना होने के बाद शहर सील
13 करोड़ रुपये कीमत का सांप का जहर जब्त, भेजा जा रहा था चीन
चीन में गैस रिसाव से हुए विस्फोट में 8 लोगों की मौत, 5 घायल
भारत आए 4 चीनियों ने उत्तराखंड हाई कोर्ट से मांगी चीन लौटने की इजाज़त
टैक्स चोरी करने के आरोप में चीनी एक्ट्रेस झेंग शुआंग पर 3.38 अरब से अधिक का जुर्माना
Leave a Reply