महाराष्ट्र की स्पेशल रेसिपी बासुंदी

महाराष्ट्र की स्पेशल रेसिपी बासुंदी

प्रेषित समय :11:33:08 AM / Fri, Sep 17th, 2021

गणेश उत्सव का आरंभ 10 सितंबर से हो चुका है. लोग तरह-तरह की मिठाइयों से हर रोज बप्पा को भोग लगा रहे हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए है गुजरात और महाराष्ट्र की स्पेशल रेसिपी बासुंदी. चलिए सीखते हैं इसे बनाना...

सामग्री

दूध- 8 कप

हरी इलायची पाउडर- 2 चम्मच

नींबू का रस- 2 चम्मच

केसर- 1/2 छोटा चम्मच

बादाम- 12

चीनी- 2 कप

विधि

. एक पैन में दूध लें और मध्यम आंच पर उबालें.

. इसे तब तक उबालें जब तक ये आधा ना रह जाएं.

. जब दूध आधा रह जाए तो इसमें नींबू रस का डालकर 10 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें.

. फिर इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं.

. आपकी बासुंदी बनकर तैयार है.

. इसे सर्विग बाउल में निकालकर बादाम, केसर से गार्निश करके बप्पा को भोग लगाकर सब को बांटे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

स्टफ्ड इडली रेसिपी

जीरा राइस रेसिपी

स्विस रोल रेसिपी

Leave a Reply